जिले के 5225 किसानों ने अब तक कराया फार्मर रजिस्ट्री
Mirzapur News - मिर्जापुर जिले में एग्रीस्टैक के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री कैम्प में 5,225 किसानों ने पंजीकरण कराया। यह कैम्प कृषि, राजस्व और पंचायत सहायक कार्मिकों के सहयोग से 595 राजस्व ग्रामों में आयोजित हुआ। उप...
मिर्जापुर, संवाददाता । जिले में एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रकचर फॉर एग्रीकल्चर) के तहत जिले के चारों तहसीलों के पांच हजार दो सौ 25 किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री कैम्प में अपना पंजीकरण कराया। जिले के 595 राजस्व ग्रामों में कैम्प का आयोजन कृषि, राजस्व व पंचायत सहायक कार्मिकों के सहयोग से किया गया। इसमें तहसील सदर के 273 ग्रामों के 2447 कृषक, लालगंज के 67 ग्रामों के 245 कृषक, मड़िहान के 50 ग्रामों 243 कृषक एवं चुनार तहसील में 205 ग्रामों के 2290 कृषकों ने फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कराया। उप निदेशक कृषि विकेश पटेल ने किसानों से अनुरोध किए है कि वे अपने-अपने राजस्व ग्राम में आयोजित कैम्प में उपस्थित होकर अपना आधार, मोबाइल नम्बर व सभी खतौनी लेकर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कराना सुनिश्चित करें, जो किसान भाई कैम्प में फार्मर रजिस्ट्री कराने से छूट जा रहे है। वह अपना आधार, मोबाइल नम्बर व सभी खतौनी लेकर जन सेवा केन्द्र से भी करा सकते है। यदि वे फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराया तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 19वीं किस्त उन्हें नहीं मिल पाएगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त शीघ्र जारी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।