Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरOutstanding Achievements Bhuilikhas College Students Qualify for UGC NET JRF 2024

सीमा जेआरएफ, प्रतिमा नेट क्वालीफाई की

अदलहाट के स्व. पतिराजी देवी श्रीकेदार सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय की सीमा ने 99.54 परसेंटाइल के साथ जेआरएफ में सफलता प्राप्त की। पिछले वर्ष हिन्दी विषय से नेट क्वालीफाई करने वाली सीमा और फत्तेपुर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 19 Oct 2024 06:09 PM
share Share

अदलहाट,हिन्दुस्तान संवाद। विश्व विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से आयोजि राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा नेट/जेआरएफ 2024 के जारी हुए परिणाम में क्षेत्र के स्व. पतिराजी देवी श्रीकेदार सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय भुइलीखास की सीमा ने जेआरएफ व प्रतिमा भास्कर नेट के लिए क्वालीफाई कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। क्षेत्र के सुरहां गांव की सीमा ने हिन्दी विषय में 99.54 परसेंटाइल के साथ जेआरएफ में सफल हुईं हैं। सीमा ने पिछले वर्ष हिन्दी विषय से नेट क्वालीफाई किया था। फत्तेपुर गांव की प्रतिमा भास्कर उर्दू विषय से नेट क्वालीफाई की है। संस्थापक सीबी सिंह, प्रबंधक दिलीप सिंह, आरएस यादव, जेपी, नीरज पटेल, नूरुद्दीन रिजवी, देवदत्त उपाध्याय, शिखा चौरसिया आदि ने बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें