आरोप: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर टिकट के लिए मांगे एक करोड़
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। निषाद पार्टी के कार्यकर्ता हरिशंकर बिंद ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.
मिर्जापुर, संवाददाता। निषाद पार्टी के कार्यकर्ता हरिशंकर बिंद ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद पर टिकट के लिए दो करोड़ रुपये पीए के माध्यम से मांगने का आरोप लगाया है। कहा है कि उनके निर्देश पर पांच लाख रुपये उनकी पत्नी और दस लाख रुपये दिल्ली में दिया था। इसके अलावा लगभग 30 से 35 लाख रुपये अब तक चुनाव प्रचार पर खर्च कर दिया।
उन्होंने बीते 18 अक्तूबर को टिकट के लिए दिल्ली बुलाया था। जब 24 अक्तूबर को उम्मीदवारों की सूची जारी की जा रही थी। तब भी उन्होंने कहा कि आप का टिकट पक्का है और आप पर्चा दाखिल करने के लिए मिर्जापुर जा कर तैयारी करें। इस दौरान उन्होंने भाजपा नेता सुनील बंसल से भी मिलवाया। हमें पूरा विश्वास हो गया कि हमें मझवां विस से टिकट मिल रहा है, लेकिन जब सूची जारी की गई तो उसमें हमारा नाम नहीं था।
उन्होंने डा. संजय निषाद पर समाज के लोगों को बेचने का आरोप लगाया। कहाकि जब बिंद और निषाद समाज एकजुट हो जाता है। तब डॉ. संजय निषाद उसका सौदा करते है। इस संबंध में हरिशंकर बिंद का एक वीडियो भी वायरल हुआ है हालांकि हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। वहीं जब उनसे टेलीफोन पर बात की गई तो उनका कहना था कि सभी आरोप सही हैं और शनिवार को पत्रकार वार्ता कर डॉ. संजय निषाद की पोल खोलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।