सब्जी अनुसंधान के नये निदेशक ने ग्रहण किए कार्यभार
Mirzapur News - चुनार के अदलपुरा स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में राजेश कुमार ने नए निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला। स्वागत समारोह में पूर्व निदेशक डॉ. नागेन्द्र राय ने संस्थान की उपलब्धियों का उल्लेख किया।...

चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अदलपुरा स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के नए निदेशक राजेश कुमार ने कार्यभार ग्रहण कर लिए। संस्थान में स्टाफ वेलफेयर समिति की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में पूर्व कार्यकारी निदेशक डॉ नागेन्द्र राय ने संस्थान की उपलब्धियां गिनाईं। विभागाध्यक्ष डॉ. अनंत बहादुर एवं डॉ. ए एन सिंह ने भी अपने विभागों के कार्यों के संबंध में बताया। वहीं नवनियुक्त निदेशक को बधाई दी गई। इस अवसर पर डॉ राजेश ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि वैज्ञानिकों के कार्यों से ही संस्थान जाना जाएगा। ऐसे में राष्ट्रीय स्तर पर एक टीम के रूप में कार्य करते हुए इस शोध संस्थान को आम लोगों और किसानों के बीच ले जाना महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संस्थान के वैज्ञानिक, प्रशासनिक अधिकारी, सपोर्ट स्टाफ एवं शोधकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।