नवागत मंडलायुक्त ने मां विंध्यवासिनी का किया दर्शन पूजन
Mirzapur News - विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। नवागत मंडलायुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी ने शुक्रवार को शाम को जनपद
विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। नवागत मंडलायुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी ने शुक्रवार को शाम को जनपद में पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने 5 बजकर 30 मिनट पर पुरानी वीआईपी मार्ग से माता के दरबार पहुंच मां विंध्यवासिनी के चरणों में शीष झुका कर आशीर्वाद लिया। मंडलायुक्त का जिले के आला अधिकारियों ने स्वागत किया। हाथों में नारियल चुनरी माला प्रसाद लेकर गणेश द्वार होते हुए मां के गर्भ गृह में विधि विधान पूर्वक दर्शन पूजन अर्चन किए। दर्शन पूजन करने के बाद काली खोह मंदिर व मां अष्टभुजी देवी दरबार में दर्शन पूजन किए । इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मंडल में शासन की ओर से संचालित योजनाओं को प्रमुखता से अपने टीम के साथ धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा। पीएम आवास,उज्ज्वला योजना सहित जितने भी योजनाएं हैं उसे सभी जरूरतमंदों तक उसका लाभ पहुंचे इसका प्रयास होगा। महाकुम्भ मेले की तैयारियों को लेकर भी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन अपने दायित्व पर निवहन कर रहे हैं । मां विंध्यवासिनी देवी दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं को सुख-सुविधाएं उपलब्ध कराएं जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।