Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsNew Commissioner Bal Krishna Tripathi Visits Vindhyachal Temple Promises to Implement Government Schemes

नवागत मंडलायुक्त ने मां विंध्यवासिनी का किया दर्शन पूजन

Mirzapur News - विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। नवागत मंडलायुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी ने शुक्रवार को शाम को जनपद

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 11 Jan 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on

विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। नवागत मंडलायुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी ने शुक्रवार को शाम को जनपद में पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने 5 बजकर 30 मिनट पर पुरानी वीआईपी मार्ग से माता के दरबार पहुंच मां विंध्यवासिनी के चरणों में शीष झुका कर आशीर्वाद लिया। मंडलायुक्त का जिले के आला अधिकारियों ने स्वागत किया। हाथों में नारियल चुनरी माला प्रसाद लेकर गणेश द्वार होते हुए मां के गर्भ गृह में विधि विधान पूर्वक दर्शन पूजन अर्चन किए। दर्शन पूजन करने के बाद काली खोह मंदिर व मां अष्टभुजी देवी दरबार में दर्शन पूजन किए । इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मंडल में शासन की ओर से संचालित योजनाओं को प्रमुखता से अपने टीम के साथ धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा। पीएम आवास,उज्ज्वला योजना सहित जितने भी योजनाएं हैं उसे सभी जरूरतमंदों तक उसका लाभ पहुंचे इसका प्रयास होगा। महाकुम्भ मेले की तैयारियों को लेकर भी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन अपने दायित्व पर निवहन कर रहे हैं । मां विंध्यवासिनी देवी दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं को सुख-सुविधाएं उपलब्ध कराएं जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें