नाली तोड़ने के विरोध पर पड़ोसी की पिटाई
Mirzapur News - दुगौली गांव में रविवार दिन मेंनाली तोड़ने का विरोध करने पर पड़ोसियों ने लामबंद होकर युवक की पिटाई कर दी। उन्होंने युवक के घर पर पथराव भी किया। इससे वह घायल हो...
दुगौली गांव में रविवार दिन मेंनाली तोड़ने का विरोध करने पर पड़ोसियों ने लामबंद होकर युवक की पिटाई कर दी। उन्होंने युवक के घर पर पथराव भी किया। इससे वह घायल हो गया। उसकी तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी।दुगौली गांव में रविवार दिन में पड़ोसियों ने विवेक ओझा (34) की लाठी-डंडे व सरिया से पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आरोप है कि पड़ोसियों ने उसके मकान पर पथराव भी किया। मौके पर पुलिस पहुंच गयी। इसके बावजूद पड़ोसियों ने युवक को पकड़ रखा था। पुलिस ने घायल युवक का उपचार कराया। घायल युवक ने राकेश ओझा, उमेश उर्फ लल्लू व राजेश ओझा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। थाना प्रभारी छोटक यादव ने बताया कि विवेक ओझा नाली तोड़ने का विरोध कर रहा था। इस पर पड़ोसियों ने उसकी पिटाई की। कहा कि मामले की छानबीन कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।