Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरNavratri Festival 150 Buses to Ease Pilgrim Transportation in Vindhyachal

नवरात्र मेले के दौरान रोडवेज प्रशासन डेढ़ सौ बसों का करेंगा संचालन

मिर्जापुर में नवरात्र मेले के दौरान मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोडवेज प्रशासन 150 बसों का संचालन करेगा। इसमें मिर्जापुर डिपो की 67 बसें शामिल हैं। श्रद्धालु...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 18 Sep 2024 06:34 PM
share Share

मिर्जापुर, संवाददाता। नवरात्र मेले के दौरान मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं को यातायात की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। रोडवेज प्रशासन ने विंध्याचल से डेढ़ सौ बसों का संचालन करने का फैसला किया है। इनमें मिर्जापुर डिपो की 67 बसों के अलावा पड़ोसी जिलों प्रयागराज के जीरो रोड डिपो और सिविल लाइन डिपो, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी डिपो से बसों का इंतजाम किया गया है। बसों का संचालन कर दिए जाने से यात्रियों को दर्शन पूजन के बाद घर लौटने के लिए काफी मदद मिल जाएगी। वहीं रोडवेज को भी इससे काफी लाभ मिलेगा। विंध्याचल का शारदीय नवरात्र मेला 2/3अक्तूबर की मध्य रात्रि से शुरु हो रहा है।नवरात्र मेले के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश के विभिन्न स्थानों से आते है।इसके अलावा प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के श्रद्धालु मां के दर्शन पूजन के लिए जुटते है। रेल प्रशासन ने जहां नवरात्र मेले के दौरान विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर 11 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों का स्टापेज दिया है। वहीं रोडवेज प्रशासन डेढ़ सौ बसों का संचालन करने का फैसला किया है। विंध्याचल रोडवेज स्टेशन से यात्रियों को विभिन्न जिलों की यात्रा के लिए 24 घंटे बसें मिलेगी। श्रद्धालु दर्शन पूजन करने के तत्काल बाद गंतव्य को रवाना हो सकता है। रोडवेज प्रशासन के मुताबिक मिर्जापुर डिपो की 67 बसों के अलावा पड़ोसी जिलों के डिपो से शेष बसें मंगवाई जा रही है।इन बसों का संचालन विंध्याचल रोडवेज परिसर से किया जाएगा। इस दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पीने के पानी की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा अस्थाई शौचालय का भी निर्माण कराया जाएगा ताकि यात्रियों को दैनिक क्रिया से निवृत्त होने के लिए किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें