विंध्याचल: धर्मशाला के कमरे में सफाईकर्मी का मिला शव
विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवादÜ। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के स्टेट बैंक चौराहा स्थित एक धर्मशाला के
विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवादÜ। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के स्टेट बैंक चौराहा स्थित एक धर्मशाला के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में सफाईकर्मी का शव पड़ा मिला। कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। मृतक सफाईकर्मी के साथ आई एक महिला लापता है। सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी विवेक जावला ने विंध्याचल कोतवाल सीपी पांडेय व फोरेंसिक टीम के साथ घटना की छानबीन की। पुलिस धर्मशाला के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
विंध्याचल थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक चौराहे से पुरानी वीआईपी रोड पर स्थित एक यात्री निवास है। धर्मशाला के मालिक ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर चौसा गांव का 40 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र साधु सोमवार के सुबह ग्यारह बजे एक महिला के साथ आए थे। जो धर्मशाला के एक कमरे में रुके हुए थे। चेक आउट का समय शाम लगभग छह बजे था। समय पर व्यक्ति ने चेक आउट नहीं किया तो कमरे को खाली कराने गए। कमरा खुला हुआ था। कमरे के अंदर संतोष मृत अवस्था में जमीन के नीचे पड़ा था।
तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया। पुलिस धर्मशाला के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने में जुट गई है। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए। मृतक के भतीजे मनीष कुमार ने बताया कि चाचा संतोष कुमार पहाड़ी ब्लाक में सफाई कर्मचारी हैं। उनकी शादी हो चुकी है। दो पुत्र हैं। चाचा की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई? इसका कुछ पता नहीं चल सका। इस संदर्भ में कोतवाल सीपी पांडेय ने बताया कि धर्मशाला के कमरे में एक युवक मृत अवस्था में मिला है। मृतक के साथ एक महिला भी आई थी। फिलहाल महिला लापता है। महिला का पता लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि युवक की मौत कैसे हुई है? इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।