युवक की हत्या कर फेंके शव की हुई पहचान, हत्या का केस दर्ज
Mirzapur News - सक्तेशगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चुनार कोतवाली क्षेत्र के परमहंस आश्रम परिसर में युवक की हत्या
सक्तेशगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चुनार कोतवाली क्षेत्र के परमहंस आश्रम परिसर में युवक की हत्या कर फेंके गए शव की शुक्रवार की सुबह वाराणसी निवासी के रुप में पहचान हुई। मृत युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आशनाई में युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस शनिवार को पूरे घटनाक्रम का खुलासा करेगी।
सक्तेशगढ़ चौकी परमहंस आश्रम परिसर में गुरुवार की दोपहर लगभग ढ़ाई बजे अरहर के खेत में खून से लथपथ एक 30 वर्षीय युवक का अर्द्धनग्न अवस्था में शव फेंका मिला था। युवक की सिर कूंचकर व गला कसकर हत्या की गई थी। पुलिस ने घटनास्थल से लगभग एक किमी दूर रामपुर गांव के पास सड़क किनारे से मृत युवक का कपड़ा बरामद किया था। सोशल मीडिया के माध्यम से शव मिलने की जानकारी होने पर वाराणसी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी बाबूलाल चुनार कोतवाली पहुंचे। उन्होंने शव की पहचान अपने लापता पुत्र 30 वर्षीय विशाल मौर्या के रुप में की। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक विशाल के छोटे भाई आकाश मौर्य ने बताया कि पांच जनवरी को बड़ा भाई विशाल घर से बाइक लेकर राजगढ़ थाना क्षेत्र के कोन भरूहवा गांव स्थित पाही पर जाने के लिए निकला था। छह जनवरी को भाई से फोन पर बातचीत हुई। उसके बाद विशाल का मोबाइल बंद हो गया। घर नहीं पहुंचने पर आस-पास व रिश्तेदारों के यहां तलाश किए, लेकिन कुछ पता नहीं चला। तब पिता बाबूलाल मौर्य के साथ राजगढ़ अपने खेत पर पहुंचे, लेकिन यहां भी भाई नहीं मिला। नौ जनवरी को राजगढ़ थाने में दो नामजद के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस को ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसी बीच भाई की हत्या हो गई। पुलिस यदि तहरीर पर कार्रवाई की होती तो आज यह घटना नहीं होती। पुलिस की लापरवाही के चलते भाई की हत्या हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।