मजदूर की सिर कूंचकर हत्या, ईंट भट्ठे पर फेंका मिला शव
Mirzapur News - नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अदलहाट थाना क्षेत्र के भोरमार माफी गांव में रविवार की

नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अदलहाट थाना क्षेत्र के भोरमार माफी गांव में रविवार की सुबह बंद पड़े ईंट भट्ठे पर मजदूर की सिर कूंचकर हत्या कर फेंका शव मिला। मौके पर पहुंचे एसएसपी सोमेन बर्मा ने एएसपी आपरेशन ओपी सिंह, सीओ चुनार मंजरी राव के साथ घटना की छानबीन की। वहीं गांव में चर्चा है कि वर्षों से बंद पड़े ईंट भट्ठे पर अवैध कच्ची शराब के निर्माण व बिक्री की जाती थी। संभवत: इसी मामले में हत्या की गई होगी। पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
रविवार की सुबह लगभग आठ बजे गांव की महिलाएं खेत की तरफ जा रही थी। तभी भोरमार गांव के सीवान में बंद पड़े एक ईंट भट्ठे पर शव पड़ा देख शोर मचाने लगी। शोर सुनकर आस-पास के ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान भोरमार माफी गांव निवासी 30 वर्षीय शंकर पुत्र जोखर रुप में की। मृत शंकर के सिर पर चोट के निशान पर थे। पुलिस की सूचना पर मृत शंकर की बहन सीमा व बहनोई संगम मौके पर पहुंच गए। शंकर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
बहन का आरोप है कि भाई की सिर कूंचकर हत्या की गई है। हत्या के बाद शव को बंद पड़े ईंट भट्ठे पर फेंक दिया गया है। मौके पर पहुंचे भोरमार माफी गांव के प्रधान सुभाष गुप्ता ने बताया कि मृतक शंकर कुमार मजदूर थे। बीते दो वर्ष से भोरमार माफी गांव में मकान बनाकर रहते थे। दो पुत्री हैं। पत्नी गीता कुछ माह से मायके गरौड़ी में रह रही थी। मृतक शंकर अपनी बहन सीमा व बहनोई संगम के साथ रहते थे। परिजनों ने घटना की जांच कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं पुलिस घटना का कारण आपसी विवाद बता रही है। पुलिस ने गांव के ही चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।