सड़क पर फिसलन से बाइक सवार की गिरकर मौत
Mirzapur News - अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद। अदलहाट थाना क्षेत्र के पौनी बैरियर के पास बारिश से सड़क
अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद। अदलहाट थाना क्षेत्र के पौनी बैरियर के पास बारिश से सड़क पर फिसलन व कीचड़ होने से सोमवार की रात बाइक सवार की गिरकर मौत हो गई। रातभर युवक मृत अवस्था में सड़क पर पड़ा रहा। सुबह ग्रामीणों ने मृत अवस्था में युवक को देख पुलिस को सूचना दी।
अदलहाट थाना क्षेत्र के गोठौरा गांव निवासी 26 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र अमरनाथ अपनी बाइक से सोमवार को चुनार किसी काम से गया था। वह अपना काम समाप्त करने के बाद देर रात बाइक से घर वापस लौट रहा था। जैसे ही अदलहाट के पौनी बैरियर के पास पहुंचा। बारिश के चलते सङ़क पर फिसलन व कीचङ़ होने से युवक की बाइक फिसल गई और सड़क पर बाइक समेत गिरकर उसकी मौत हो गई। रातभर युवक सड़क पर मृत अवस्था में पड़ा रहा। मंगलवार की सुबह सड़क से गुजर रहे राहगीर व ग्रामीणों ने मृत अवस्था में युवक को पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर उपनिरीक्षक राजेश त्रिपाठी व अभय नरायण सिंह मय हमराही संग मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रवींद्र भूषण मौर्य ने बताया कि बाइक से गिरकर युवक की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।