Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMirzapur Votes cast amid scorching heat and fear of Corona

मिर्जापुर : तपती धूप व कोरोना के भय के बीच पड़े वोट

Mirzapur News - मिर्जापुर। निज संवाददाता जिले में सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तपती धूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 26 April 2021 06:40 PM
share Share
Follow Us on

मिर्जापुर। निज संवाददाता

जिले में सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तपती धूप व कोरोना के बीच वोट पड़े। सुबह से बूथों पर महिलाओं व पुरुषों की लंबी कतार लगी रही। धूप में कतारबद्ध होकर मतदान करने पहुंचे। वहीं वृद्धजनों ने भी अपने परिजनों के सहारे बूथों पर पहुंचकर मतदान किया। कोई चार पहिया वाहन, दुपहिया व लाठी के सहारे बूथ पर वोट देने पहुंचा। कोन ब्लाक में दोपहर तक जमकर वोट पड़े। ब्लाक के लखनपुर, मझिगवां व श्रीपट्टी बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। वहीं श्रीपट्टी बूथ पर बाहर तक कतार लगी थी। तपती धूप व कोरोना के बीच लोगों ने बढ़चढ़ कर मतदान किया। लखनपुर, मझिगवां बूथ पर दोपहर एक बजे चालीस प्रतिशत मत पड़ चुके थे। वहीं श्रीपट्टी बूथ पर दोपहर डेढ़ बजे तक 50 प्रतिशत तक मतदान हो चुका था। श्रीपट्टी मतदान केंद्र पर चार बूथ बनाए गए थे। इन बूथों पर डेढ़ बजे तक 560 में 280, 608 में 288, 653 में 300 व 669 में 189 मत पड़ चुके थे। एक बूथ पर मात्र कम प्रतिशत मतदान पड़े थे। जबकि तीन पर लगभग पचास प्रतिशत मतदान हो चुका था। बूथों के बाहर महिलाएं व युवतियों की लंबी कतार लगी रही। युवाओं ने भी बूथ पर पहुंचकर अपना मत दिया। कुछ युवाओं ने अपना पहला मत दिया था। बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम थे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बूथों पर दो-दो पुलिसकर्मी व दो-दो होमगार्ड लगाए गए थे। इसके अलावा अतिरिक्त फोर्स भी तैनात रही। बूथ के गेट पर पुलिस ने आधार कार्ड की जांच कर मतदाताओं को अंदर मत के लिए भेजा। बूथ के आस-पास भ्रमण करने वाले अन्य व्यक्तियों पर पुलिस नजर बनाए रखे थी। ऐसे लोगों को बूथ के पास से दूर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें