Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMirzapur Villages Honored for Excellence in Governance at Republic Day Parade

शाहपुर चौसा की सविता, चेंदुली की प्रधान गूंजा गणतंत्र दिवस पर होंगी सम्मानित

Mirzapur News - मिर्जापुर के 809 ग्रामपंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाहपुर चौसा और चेंदुली ग्रामपंचायत की ग्रामप्रधानों को दिल्ली के लाल किले में गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। इन ग्रामप्रधानों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 12 Jan 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on

मिर्जापुर, संवाददाता। जनपद के 809 ग्रामपंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के सिटी ब्लाक के शाहपुर चौसा और पहाड़ी ब्लाक की चेंदुली ग्रामपंचायत की ग्रामप्रधानों को दिल्ली के लाल किले में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले परेड समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

शासन के निर्धारित दस मानकों पर आधारित कार्यों को परखने के बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति ने यह चयन किया है। चयनित प्रधानों की सूची शासन को प्रेषित की जा चुकी है। केंद्र सरकार के 10 फ्लैगशिप कार्यक्रमों में से कम से कम छह फ्लैगशिप कार्यक्रमों में 90 प्रतिशत के उपर सेचुरेशन प्राप्त करने वाल ग्रामपंचायतों का चयन किया गया है। सिटी ब्लाक के शाहपुर चौसा की ग्रामप्रधान सविता सिंह एवं पहाड़ी ब्लाक की चेंदुली की ग्र्रामप्रधान गूंजा सिंह ने अपने ग्रामसभा को पंचायत भवन/ सचिवालय की टाईलिंग, सीसीटीवी कैमरा, कंप्यूटर सिस्टम, पेंटिंग आदि सुविधाओं से लैस किया है। जो ग्रामीणों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। साथ ही पंचायत भवन में जन सेवा केंद्र का संचालन किया जा रहा है। जनसेवा केंद्र में 15 तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रहीं हैं। जिससे ग्रामीणों को किसी भी कार्य के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है।

यही नहीं इन दोंनों ग्रामप्रधानों ने अपने-अपने ग्रामसभाओं में अमृत सरोवरों का निर्माण तो कराया ही है साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा और गांव के वातवरण को सुरम्य बनाने के लिए दोनों ग्र्रामसभाओं में क्रमश: 1600 व 1200 पौधरोपण कराए हैं। पौधों के पालन-पोषण के लिए भी इंतजाम किए गए हैं। ग्रामप्रधान सविता और गूंजा के प्रयास से इनके ग्र्रामपंचायत ऑडीएफ प्लस श्रेणी यानी मॉडल गांव का तमगा प्राप्त है। जहां डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था है तो है ही कूड़े को एकत्रित करने के बाद सूखा और गिला कचरा के सेग्रिगेशन भी कराए जा रहे हैं।

कूड़े से हो रही आय

शाहपुर चौसा और चेंदुली ग्रामसभा में सूखा और गिला कचरे के अलग-अलग करने के बाद उससे निकलने वाले अवशेषों को बेच कर गांव में ही बेच दिया जाता है। जिससे गांव के गांव की आय में भी वृद्धि हुई है।

पीएम आवास बनवाए गए

शाहपुर चौसा में स्वीकृत 158 पीएम आवास में सभी 150 आवास पूरे कर लिए गए हैं। साथ ही 745 लोगों के सापेक्ष 643 को बालपुष्टाहार भी वितरित किया जा रहा है। इसी प्रकार चेंदुली में 61 में 61 पीएम आवास बन कर तैयार हो चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें