मिर्जापुर: नोटों से भरा पैकेट लेते एडीओ का वीडियो वायरल, जांच के आदेश, देखिये VIDEO
मिर्जापुर में छानबे के एडीओ पंचायत अशोक दुबे का नोटों से भरा पैकेट लेते वीडियो वायरल हुआ है। पैकेट में करीब एक लाख रुपये रिश्वत बताई जा रही है। वीडियो वायरल होते ही सीडीओ ने जांच का आदेश दे दिया है।...
मिर्जापुर में छानबे के एडीओ पंचायत अशोक दुबे का नोटों से भरा पैकेट लेते वीडियो वायरल हुआ है। पैकेट में करीब एक लाख रुपये रिश्वत बताई जा रही है। वीडियो वायरल होते ही सीडीओ ने जांच का आदेश दे दिया है। वीडियो में एडीओ यह भी कहते सुने जा रहे हैं कि यह रुपये ऊपर के उच्चाधिकारियों तक पहुंचाना होता है। फिलहाल यह नहीं पता चल सका है कि वीडियो कब का है और जो पैसा लिया जा रहा है वह किस मद में लिया गया। विंध्याचल थाना क्षेत्र के महुवारी कला निवासी शिवशंकर ने यह वीडियो अधिकारियों को देकर कार्रवाई की मांग की है।
शिवशंकर ने डीएम को एक पत्रक देकर कार्रवाई की मांग की है। कहा कि यह गंभीर मसला है। इस पर तत्काल कार्रवाई हो और आरोपी को कठोर दंड दिया जाए। वहीं, सीडीओ प्रियंका निरंजन ने कहा कि यह प्रकरण गंभीर है और बिना जांच के कुछ कहा नहीं जा सकता। वीडियो किन परिस्थितियों में और कब बनाया गया। इसके लिए डीएम के निर्देश पर कमेटी जांच करेगी। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।