Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरMirzapur Unsafe Electric Wires and Transformer Pose Threat in Pandeypur

नाले के उपर ट्रांसफार्मर,लटकते तार बने खतरे का सबब

मिर्जापुर के पांडेयपुर में गंगा प्रदूषण के नाले के पास विद्युत ट्रांसफार्मर और जर्जर बांस के सहारे लटकते तार खतरे का कारण बन रहे हैं। विभाग ने आठ साल पहले ट्रांसफार्मर लगाया था, लेकिन उसके बाद कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 1 Sep 2024 11:54 PM
share Share

मिर्जापुर,संवाददाता। नगर के पांडेयपुर में गंगा प्रदूषण के नाले के उपर जमीन से सटे रखा विद्युत ट्रांसफार्मर और जर्जर बांस के साहरे हवा में झूलते विद्युत तार खतरे के सबब बने हुए हैं। लगभग आठ साल पहले विद्युत ट्रांसफार्मर रख उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने के बाद विभाग यह भूल गया। रास्ते पर लटकते तार हवा के झोकों के सहारे झूलता रहता है।

विंध्यवासिनी कालोनी के पूर्वी हिस्से की लाइन बांस के सहारे चल रही है। उपभोक्ताओं की शिकायत है कि कई बार विद्युत पोल गाड़ने की मांग की गई, लेकिन विभाग है कि पुराने जर्जर पोल बदल रहा है। पर जहां पोल है ही नहीं बांस के सहारे तार दौड़ा राजस्व वसूल रहा है उसे सुधारने प्रति जरा भी चिंतित नहीं हैं। इसी रास्ते से बच्चे स्कूल जाते आते हैं। दिनरात रास्ता चालू रहता है। जो खतरे से खाली नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें