Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMirzapur Tree Fall Disrupts Power Supply and Traffic for Hours

बिजली के पोल पर गिरा पेड़,पूरे दिन ठप रही आपूर्ति

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के पुलिस लाइन परिसर में स्थित एक पेड़ के बिजली

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 13 May 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
बिजली के पोल पर गिरा पेड़,पूरे दिन ठप रही आपूर्ति

मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के पुलिस लाइन परिसर में स्थित एक पेड़ के बिजली के तार पर गिर जाने से पांच पोल और तार टूट गया। वहीं पेड़ की डाली सिविल लाइन मार्ग पर गिर जाने से करीब दो घंटे आवागमन ठप रहा। स्टेशन रोड और भरूहना से सिविल लाइन व अस्पताल जाने वाले लोगों को नगर के संगमोहाल होते हुए अस्पताल पहुंचना पड़ा। यह तो संयोग अच्छा रहा कि जिस समय पेड़ गिरा उस समय मौके पर कोई वाहन या राहगीर नहीं था अन्यथा भारी हादसा हो सकता था। वहीं मौके पर पहुंचे बिजली कर्मियों ने सड़क पर गिरे पेड़ की डाली को काट कर हटवाया।

तब जा कर आवागमन शुरु हो सका। वहीं शाम छह बजे तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी। नगर के पुलिस लाइन के पास आरआई के आवासीय परिसर में स्थित एक पुराना पेड़ सोमवार को सुबह पांच बजे के करीब अचानक गिर गया। इससे पुलिस लाइन के पास विद्युत आपूर्ति के लिए लगाए गए ट्रांसफार्मर के पोल समेत पांच अन्य पोल व तार टूट कर जमीन पर गिर गए। वहीं पेड़ की डाली सड़क पर गिर जाने से सिविल लाइन मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी। वहीं इसकी जानकारी होते ही यातायात पुलिस तत्काल रमईपट्टी और रोडवेज व भरूहना से सिविल लाइन आने वाले वाहनों का आवागमन रोक दिया। वहीं इन मार्गों से सिविल लाइन जाने वाले वाहनों को डायवर्ट कर संगमोहाल से गिरधर का चौराहा होते हुए सिविल लाइन रवाना किया गया। बिजली का पोल और तार टूट जाने से नगर के तरकापुर, तहसील कालोनी, महुवरिया,शुक्लहा, आवास विकास, कजरहवा का पोखरा व अन्य मोहल्लों में पूरे दिन बिजली गुल रही। बिजली विभाग के कर्मचारी नगर पालिका के कर्मचारियों की मदद से जमीन पर गिरे पेड़ की डाली को काट कर हटवाया। तब जा कर दोपहर 12 बजे के करीब सिविल लाइन मार्ग पर आवागमन शुरु हो सका। वहीं विद्युत आपूर्ति शाम छह बजे तक बहाल नहीं हो पायी थी। अधिशासी अभियंता मनीष कुमार श्रीवास्तव का कहना था कि रात आठ बजे तक विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें