रजत जयंती वर्ष धूमधाम से मनाने का निर्णय
Mirzapur News - मिर्जापुर,संवाददाता। वरिष्ठ नागरिक संरक्षण संस्थान के कार्यकारिणी की बैठक सोमवार की शाम को
मिर्जापुर,संवाददाता। वरिष्ठ नागरिक संरक्षण संस्थान के कार्यकारिणी की बैठक सोमवार की शाम को अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में कैलाशपुरी कालोनी में हुई। इस दौरान सीएमओ से संपर्क कर 70 एवं 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप लगवाने और संस्थान को 8 लाख विधायक निधि से देने के नगर विधायक रत्नाकर मिश्र घोषणा को अमल में लाने के लिए उनसे मिल कर धनराशि प्राप्त करने का निर्णय लिया गया। साथ ही संस्था का 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती वर्ष मनाने का फैसला किया गया। संस्था की आधार शीला पत्रिका छपवाने के लिउ केदार नाथ सविता को संयोजक बनाया गया । संचालन संस्था के सचिव महेश चंद यादव ने किया गया l बैठक में लालब्रत सिंह, विमला शंकर दुबे, अजय कुमार मेहरोत्रा, गोपाल दास टंडन, आनंद कुमार मिश्र, सीताराम मेहरोत्रा, गणेश लाल विश्वकर्मा, अमरनाथ सिंह, ओम प्रकाश आदि रहे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।