Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMirzapur Schools Begin Pre-Board Exams for High School and Intermediate Students

हाईस्कूल,इंटर की प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू

Mirzapur News - मिर्जापुर में बुधवार से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों की प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। लगभग 350 माध्यमिक विद्यालयों में हिंदी के प्रश्नपत्रों के साथ परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 15 Jan 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on

मिर्जापुर,संवाददाता। जनपद में माध्यमिक विद्यालयों की बुधवार से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्रों के प्री-बोर्ड एक्जाम प्रारंभ हो गया। नगर महुअरिया स्थित पीएमश्री राजकीय इंटरमीडिएट कालेज,नगर के भरूहना राजकीय हाईस्कूल समेत जनपद के राजकीय एवं सहायता प्राप्त,मान्यता प्राप्त लगभग 350 माध्यमिक विद्यालयों में हिन्दी के प्रश्नपत्रों के साथ प्री-बोर्ड परीक्षाएं हुईं। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश के विद्यालयों के हाईस्कूल एवं इंटर मीडिएट के छात्रों की 11 जनवरी से प्री-बोर्ड परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। आदेश के बाद से अपनी सुविधा के अनुसार विद्यालयों के प्रधानाचार्य,प्रधानाध्यापकों ने प्री-बोर्ड एक्जाम शुरू करवा दिए हैं। अधिकांश विद्यालयों के प्रिंसपल मकर संक्रांति का पर्व मनाने के बाद से परीक्षाएं शुरू की हैं। सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने अपने स्तर से प्रश्नपत्र यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षा के पैटर्न पर तैयार किए हैं। एक तरह से प्री-बोर्ड यूपी बोर्ड परीक्षा का पूर्वाभ्यास है। जीआईसी के प्रधानाचार्य राज कुमार दीक्षित ने बताया कि विंध्याचल मंडल में 23 जनवरी से यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं प्रारंभ होंगी। प्रैक्टिकल परीक्षा के पहले हर हाल में सभी को प्री बोर्ड एक्जाम पूर्ण करवा लेनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें