घरौनी पाते ही गरीबों की आखों में छलके खुशी के आंशू
Mirzapur News - मिर्जापुर में स्वमित्व योजना के तहत लाभार्थियों को घरौनी वितरण किया गया। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और विधायक रत्नाकर मिश्रा ने मुख्य समारोह में कार्ड वितरित किए। घरौनी पाने पर गरीबों की खुशी के...
मिर्जापुर, संवाददाता l स्वमित्व योजना के तहत शनिवार को जनपद मुख्यालय, तहसील और ब्लॉक मुख्यालयों पर समारोह पूर्वक प्रापर्टी कार्ड( घरौनी) के लाभार्थियों को वितरित किया गया l जिला मुख्यालय पर नगर के सिविल लाइन रोड स्थित सिटी क्लब में बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को घरौनी वितरित किया। केंद्रीय मंत्री के हाथों घरौनी पाते ही एक अपना घर का सपना स संजोने वाले गरीबों की खुशी के मारे डब डबा आईं l इस अवसर दिल्ली में चल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घरौनी वितरण कार्यक्रम लाइव प्रसारण भी लाभार्थियों को दिखाया गया l इसके अतिरिक्त जनपद के लालगंज, मड़ीहान, चुनार तहसील और ब्लॉक सभागार में भी जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को घरौनी वितरण किया l घरौनी पाते ही गरीबों के आखों में खुशी के आंशु छलक उठे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।