महाशिवरात्रि पर बरतें विशेष सतर्कत :नगर मजिस्ट्रेट
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाताÜ। नगर के बुढ़ेनाथ मंदिर में रविवार को महाशिवरात्रि पर पालकी यात्रा की
मिर्जापुर, संवाददाताÜ। नगर के बुढ़ेनाथ मंदिर में रविवार को महाशिवरात्रि पर पालकी यात्रा की तैयारी को लेकर बुढ़ेनाथ सेवा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस वर्ष महाकुम्भ के बाद पालकी यात्रा में सैकड़ों लोगों के शामिल होने की संभावना है। नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय ने समिति के सुझाव व समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को व्यवस्था करने का निर्देश दिए। उन्होंने गालियों को दुरुस्त करने, बिजली के तार को ठीक कराने का आश्वासन दिए। पालकी यात्रा के संयोजक गौरव ऊमर ने बताया कि इस बार भारी संख्या में नागा साधुओं का विशेष आकर्षण रहेगा। व्यवस्था की जिम्मेदारी 101 स्वयंसेवक संभालेंगे। पालकी यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर संरक्षक राजेंद्र तिवारी, संतोष श्रीवास्तव, संदर्भ पांडेय, ओम शंकर गिरी, मनीष दुबे, सतीश मिश्रा, अश्वनी गुप्ता, पंकज मिश्रा, मिथिलेश, प्रिंस केसरी, सुशील मुसद्दी, हार्दिक केसरवानी, विंध्यवासिनी केसरवानी, अमरेश चंद मिश्रा, अमित श्रीनेत, गोपाल अग्रवाल, विवेक गिरी, सुधानंद गिरी, अवधेश गिरी, दीपा उमर आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।