Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMirzapur Polytechnic College Annual Sports and Cultural Event 2024-25 Concludes with Award Ceremony

प्रीति और पार्थ ओवर ऑल चैंपियन बन चमके

Mirzapur News - मिर्जापुर के बथुआ स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, वाद-विवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम-2024-25 का समापन हुआ। विजेता छात्रों को प्रधानाचार्यों द्वारा मेडल और प्रमाणपत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 8 Feb 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
प्रीति और पार्थ ओवर ऑल चैंपियन बन चमके

मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के बथुआ स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज के खेल मैदान पर राजगढ़ राजकीय पालीटेक्निक कालेज का आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, वाद-विवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम-2024-25 का शनिवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ।

संस्था के प्रधानाचार्य बसंत लाल एवं मिर्जापुर राजकीय पालीटेक्निक कालेज के प्रधानाचार्य लवकुश सिंह ने संयुक्त रूप से विजेता छात्र/छात्राओं को मेडल एवं प्रमाणपत्रर प्रदान कर पुरस्कृत किया। संचालन व्याख्याता कुमारी प्रेरणा एवं अंबरीश कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर क्रीड़ा प्रभारी सिद्धार्थ कुमार गौतम, धनंजय कुमार,रोशन सिंह, दीप चंद्र चौरसिया, रणजीत कुमार, अमर नाथ, दुर्गेश सिंह भदौरिया, संतोष कुमार सिंह, जय कुमार यादव, बक्शी रोहित प्रसाद, कुमारी प्रीति, आयुषी कुमारी, संतोष कुमार सोनी, रती भान सिंह, कृष्ण कुमार शुक्ला, सौरभ कुमार, राहुल यादव आदि रहे। बालिका वर्ग चैम्पियन यांत्रिक अभियंत्रण आटो प्रथम वर्ष की छात्रा प्रीति यादव 23 अंक एवं बालक वर्ग में यॉत्रिक अभियंत्रण आरएसी प्रथम वर्ष सिविल 15 अंको के साथ पार्थ मिश्रा ऑल ओवर चैंपियन रहे।

बालिका वर्ग: लंबी कूद में गीता,डिस्कस में गरिमा प्रथम

100 मीटर दौड- प्रीति यादव प्रथम, यांत्रिक आटो प्रथम वर्ष, सौम्या यादव द्वितीय, अनन्या तृतीय, 200 मीटर दौड प्रीति यादव प्रथम, अनन्या द्वितीय, ज्योति तृतीय, 400 मीटर में प्रीति यादव प्रथम, नैंसी शर्मा द्वितीय, श्रेया तृतीय, ऊंची कूद प्रीति यादव प्रथम, गरिमा सिंह द्वितीय, स्थान प्राप्त-गरिमा सिंह, नैंसी शर्मा तृतीय, लंबी कूद- गीता प्रथम, प्रीति यादव द्वितीय, ज्योति तृतीय, डिस्कस थ्रो गरिमा सिंह प्रथम, पॉयल गुप्ता द्वितीय, शेजल कुमारी तृतीय, जैवलिन थ्रो- भारती प्रथम, अनन्या द्वितीय, नैंसी शर्मा तृतीय, गोला प्रेक्षण- गरिमा सिंह प्रथम, आंचल पटेल द्वितीय, खुशी सिंह तृतीय स्थान की विजेता रहीं।

बालक वर्ग:15 सौ में अरुण,400 में रघुवर अव्वल

100 मीटर दौड़- मो.नजरैन प्रथम, अनवीश यादव द्वितीय, श्यामबाबू बिंद तृतीय, 200 मीटर में नजरैन प्रथम, सुचित दुबे द्वितीय, सुमिरन कनौजिया, 400 मीटर में प्रथम रघुवर सिंह यादव, अवनीश यादव द्वितीय, कौशल कुमार तृतीय, 1500 मीटर अरुण मौर्य प्रथम, रघुवर सिंह यादव द्वितीय, तृतीय अवनीश यादव, ऊंची कूद-पार्थ मिश्रा प्रथम, सुधीर यादव द्वितीय, सुमिरन तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद- सुचित दुबे प्रथम, स्थान प्राप्त- सुचित दूबे द्वितीय और दिव्यांशु मिश्रा तृतीय स्थान के विजेता रहे। इसी तरह पार्थ मिश्रा डिस्कस थ्रो में प्रथम, प्रांजल मिश्रा द्वितीय और जलज मिश्रा तृतीय स्थान के विजेता रहे। जैवलिन थ्रो- पार्थ मिश्रा प्रथम, सुचित दुबे द्वितीय, सौरभ कुमार शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि गोला प्रेक्षण- अरुण मौर्य प्रथम, जलज दुबे द्वितीय और निर्मला यादव तृतीय विजेता रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें