Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMirzapur Police Bust Gang Involved in Home Burglaries Four Arrested

घरों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, कबाड़ी समेत चार गिरफ्तार

Mirzapur News - मिर्जापुर में देहात कोतवाली पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार अभियुक्तों को आरटीओ कार्यालय के पास पकड़ा और चोरी का सामान बरामद किया। अभियुक्तों ने 14 जनवरी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 19 Jan 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on

मिर्जापुर, संवाददाता । घरों में घुसकर चोरी करने वाले गिरोह का देहात कोतवाली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कबाड़ी समेत चार अभियुक्तों को आरटीओ कार्यालय के पास से धर दबोचा। अभियुक्तों के पास से चोरी का सामान बरामद हुआ। रविवार को सीओ सदर अमर बहादुर ने देहात कोतवाली में पत्रकार वार्ता कर मामले का खुलासा किया है।

सीओ सदर ने बताया कि इसी कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ी रैबना आरटीओ कार्यालय के पास निवासी अफजाल शेख ने 18 जनवरी को अज्ञात चोरों के विरूद्ध घर में घुसकर लोहे का एंगल, जिम का सामान, लोहे की सीढ़ी व खल बट्टा चोरी की तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी। देहात कोतवाल सदानंद सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजय सिंह चौकी प्रभारी बरकछा मय हमराही मुख्य आरक्षी राजेश यादव, राजेश पासवान व आरक्षी संतोष पासवान के साथ गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि आरटीओ कार्यालय मार्ग आक्सीजन प्लांट पुलिया के पास से तीन व्यक्ति चोरी के सामान को बेचने की योजना बना रहे हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने अभियुक्त देहात कोतवाली के आरटीओ कार्यालय रैबना पहाड़ी निवासी इंद्रजीत सरोज उर्फ गोलू, मोनू विश्वकर्मा व हनुमान पड़रा निवासी सुरेश सोनकर को धर दबोचा। पुलिस तीनों को थाने ले आई। पूछताछ में अभियुक्तों ने चोरी की घटना को स्वीकार किया। 14 जनवरी को चोरी की घटना को अंजाम दिए थे। अभियुक्तों ने बताया कि चोरी के सामान को जंगी रोड काजी तलाब में कबाड़ व्यवसायी अनिल कुमार अग्रहरी को बेच दिया और बिक्री से मिली धनराशि को आपस में बांट लिए हैं।

पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर कबाड़ व्यवसायी की दुकान से चोरी का सामान एक लोहे के दरवाजे का फ्रेम, एक सीढ़ी व एक खल बट्टा बरामद किया। पुलिस ने अभियुक्त कबाड़ व्यवसायी कटरा कोतवाली क्षेत्र के जंगी रोड निवासी अनिल कुमार अग्रहरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें