Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMirzapur Police Arrest Two Cattle Smugglers in Encounter Injured in Shootout

मुठभेड़ में दो पशु तस्कर गिरफ्तार, पुलिसकर्मी जख्मी

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के सोमवार की सुबह हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 13 May 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
मुठभेड़ में दो पशु तस्कर गिरफ्तार, पुलिसकर्मी जख्मी

मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के सोमवार की सुबह हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो पशु तस्करों को धर दबोचा। तीन अभियुक्तों के पैर में गोली लगी है। जख्मी अभियुक्तों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। वहीं मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गया। पशु तस्करों के पास से कुल 25 मवेशी, तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। एएसपी आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि अहरौरा थानाध्यक्ष अजय कुमार सेठ को मुखबिर से सूचना मिली कि खोरिया जंगल मोहाल में कुछ लोग मवेशी लेकर तस्करी के लिए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया तो तस्करों ने फायरिंग कर दी।

बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग शुरु कर दी। फायरिंग में तस्कर बिहार के चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी अशोक कुमार राजभर के बाएं व अहरौरा थाना क्षेत्र के मीरपुर निवासी मनोज कुमार यादव के दाएं पैर में गोली लगी। पुलिस ने जख्मी तस्करों को अहरौरा अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मौके से कुल 25 मवेशी, दो तमंचा, चार जिंदा कारतूस बरामद किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें