Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMirzapur Medical College Promotes Drug-Free Lifestyle and Blood Donation

रचनात्मक व्यक्ति ही सामाजिक होगा: प्रो. संजीव कुमार सिंह

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। मां विन्ध्यवासिनी स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार सिंह

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 22 Feb 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
रचनात्मक व्यक्ति ही सामाजिक होगा: प्रो. संजीव कुमार सिंह

मिर्जापुर, संवाददाता। मां विन्ध्यवासिनी स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार सिंह ने कहाकि व्यक्ति जितना अधिक रचनात्मक और सामाजिक होगा वह नशा जैसी भयानक बुराई से दूर रहेगा। इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी और इंटरनल ग्रेस ट्रस्ट की तरफ से स्थानीय मेडिकल कालेज में नशा मुक्ति, रक्तदान एवं सदस्यता वृद्धि अभियान कार्यक्रम में विचार प्रकट कर रहे थे।

उन्होंने छात्र-छात्राओ का आह्वान किया कि स्वेच्छापूर्वक अधिक से अधिक रक्तदान कर जरूरतमन्दों का जीवन बचाए। रेडक्रास की स्थापना और उद्देश्यों के बारे में बताते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि मानवता की सेवा के लिए रेडक्रास से जुड़कर अपना व्यक्तित्व भी निखार सकते है।

रेडक्रास के जिला चेयरमैन आशुतोष दूबे ने सभी का स्वागत किया। नशामुक्ति के प्रति जागरूक करने के लिए भावपूर्ण नाटक का प्रदर्शन किया गया। इंटरनल ग्रेस ट्रस्ट के चेयरमेन रेव विजय कुमार ने नशा मुक्ति के लिए संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में मेडिकल कालेज के डॉ. धीरेन्द्र, डॉ. सचिन किशोर, डॉ. दुर्गेश सिंह, संतोष मसीह और उनकी टीम, कमल कुमार, राहुल यादव, महेश शुक्ला, राजकुमार, आलोक, धीरज सहित बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं उपस्थित थे। अन्त में डॉ. दुर्गेश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें