Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMirzapur Jail Inmates to Bathe in Sacred Ganges Water for Maha Kumbh Festival

संगम के पवित्र जल में आज डुबकी लगाएंगे कारागार के बंदी

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। जिला कारागार के बंदियों को संगम के पवित्र जल से आज नहलाया

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 21 Feb 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on
संगम के पवित्र जल में आज डुबकी लगाएंगे कारागार के बंदी

मिर्जापुर, संवाददाता। जिला कारागार के बंदियों को संगम के पवित्र जल से आज नहलाया जाएगा। बंदियों को संगम के जल से स्नान कराने के लिए प्रयागराज से कारागार प्रशासन को पांच कलश में जल भेजा गया है। इसे कारागार में बनवाए गए एक टंकी में साफ पानी से भरने के बाद उसी में संगम के जल को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मिलाया जाएगा। बंदियों के स्नान के लिए पानी से भरी की टंकी में गुलाब की पंखुड़ी भी डाली जाएगी। इसके बाद एक-एक कर जिला कारागार के सात सौ बंदी टंकी में डुबकी लगाएंगें।

संगम के जल में स्नान करने के बाद सभी बंदी कारागार परिसर में स्थित मंदिर में दर्शन पूजन कर भजन कीर्तन में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम सुबह आठ बजे से आयोजित किया गया है। कारागार प्रशासन इस कार्यक्रम की तैयारी गुरुवार की शाम को पूरा करा लिया। महाकुम्भ पर्व में जिले के कारागार में निरुद्ध बंदी भी संगम के पवित्र जल में डुबकी लगा सकेंगे। वे संगम भले नहीं पहुंच पाएंगे, लेकिन उन्हें संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाने का मौका कारगार परिसर में ही मुहैया कराया जाएगा। कारागार के बंदियों की इस इच्छा को पूरा करने के लिए कारागार प्रशासन ने विशेष तैयारी कर रखा है।

जेलर आरके वर्मा ने बताया कि संगम से पांच कलश में जल मंगवाया गया है। संगम के पवित्र जल को कारागार परिसर में बनवाई गई टंकी को शुद्ध जल से भरने के बाद उसी में मिला दिया जाएगा। कारागार परिसर में शुक्रवार को सुबह आठ बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में सभी बंदियों को शामिल होने का निर्देश दिया गया है।

संगम के पवित्र जल में स्नान के बाद बंदी करेंगे पूजा

जिला कारागार में निरुद्ध बंदी संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाने के बाद परिसर में स्थित मंदिरों में दर्शन पूजन करें। वहीं मंदिर पर आयोजित अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में भी बंदी शामिल होंगे। वहीं कारागार प्रशासन बंदियों को दोपहर में अच्छा भोजन भी कराएगा। जेलर आरके वर्मा ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें