Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरMirzapur Health Department Takes Action Against Dengue Exploitation Free Supplies Distributed

डेंगू जांच का शुल्क छह सौ से अधिक लेने पर होगी कार्रवाई: सीएमओ

मिर्जापुर में स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू पर नियंत्रण के लिए बैठक की। सीएमओ ने पैथालाजी सेंटरों पर कार्रवाई का निर्देश दिया। 85000 मच्छरदानी और 50 हजार रैपिड किट मुफ्त में वितरित की जाएंगी। डेंगू के 79...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 22 Nov 2024 01:05 AM
share Share

मिर्जापुर,संवाददाता स्वास्थ्य विभाग ने गुरूवार को जिले में डेंगू की बीमारी पर नियंत्रण के लिए सीएमओ की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने डेगू की जांच के लिए छह सौ रूपये से अधिक शुल्क लेने वाले पैथालाजी सेंटरों पर कार्रवाई का निर्देश दिए। कहाकि मरीजों का शोषण कदापि बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन से जिले में डेंगू व मलेरिया से ग्रसित क्षेत्रों में मच्छरदानी और रैपिड टेस्ट किट मुहैया कराने के संबंध में पत्र मिला है।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लालजी गौतम ने बताया कि डेंगू केवल जागरूकता से ही खत्म किया जा सकता है। जिन इलाकों में मलेरिया और डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। वहां मुफ्त में वितरण के लिए 85000 मछरदानी और 50 हजार रैपिड किट भी मिला है। इस सामग्री को मण्डलीय चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा आशाओं को वितरण के लिए दिया गया है। डेंगू के उपचार के लिए मण्डलीय चिकित्सालय में 10 बेड का एक वार्ड व सामुदायिक केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चार-चार बेड का एक-एक वार्ड बनाया गया है। फांगिग को लेकर शासन स्तर से नगरपालिका को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एक अप्रैल से अब तक डेंगू के 79 संभावित मरीज मिले। इसके अलावा अब विभाग की ओर से डेगू जांच के लिए 600 रूपये निर्धारित कर दिया गया है। इससे अधिक पैसा वसूलने पर विभाग की ओर से कार्यवाही की जायेगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम शहरी व ग्रामीण इलाकों में जागरूकता कार्यक्रम कर रही है। जिले के 804 ग्राम पंचायतों में आशा और प्रधान के समन्वय से एंटीलार्वा का छिड़काव किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें