आरएफसी ने गेहूं क्रयकेंद्रों का किए निरीक्षण
Mirzapur News - मिर्जापुर में संभागीय खाद्य नियंत्रक आरबी प्रसाद ने गेहूं खरीद में तेजी लाने के लिए विभिन्न क्रयकेंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से खरीद की प्रक्रिया को भी प्राथमिकता...

मिर्जापुर, संवाददाता। संभागीय खाद्य नियंत्रक आरबी प्रसाद ने मंगलवार को जिले के विभिन्न क्रयकेंद्रों का निरीक्षण कर गेहूं खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिए। उन्होंने सबसे पहले नगर के मण्डी समिति स्थित मंडी प्रथम व द्वितीय, गैपुरा क्रयकेंद्र, लालगंज एवं हलिया क्रयकेंद्र का निरीक्षण किए। इस दौरान इन केंद्रों पर क्रयकेंद्र प्रभारी शालिनी शर्मा, आरके सिंह, प्रियरंजन, राजीव एएमओ व क्षेत्रीय विपणन अधिकारी दशरथ उपस्थित रहे।
संभागीय खाद्य नियंत्रक ने बताया कि लालगंज क्रयकेंद्र पर अब तक एक किसान सुषमा देवी से 28 कुंतल गेहूं खरीदा गया है। मौके पर मोबाइल क्रयकेंद्र के माध्यम से भी गेहूं क्रय किए जाने के निर्देश दिए। गैपुरा प्रथम क्रयकेंद्र पर 155 कुंतल गेहूं खरीदा गया है। इसमें सौ कुंतल क्रयकेंद्र पर और 55 कुंतल मोबाइल क्रयकेंद्र के माध्यम से खरीद की गई है। मंडी प्रथम में गेहूं की आवक न होने पर क्रयकेंद्र प्रभारी को तत्काल प्रयास कर खरीद शुरु कराने का निर्देश दिए। वहीं हलिया केंद्र पर सौ कुंतल गेहूं की खरीद हुई है।
मवैकला गांव में मोबाइल खरीद के माध्यम से किसान ईश्वरजीत के यहां गेहूं का तौल कराया जा रहा था। आरएफसी ने बताया कि बीते वर्ष अब तक मात्र पांच मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई थी।इस वर्ष 16 किसानों से 57 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। निरीक्षण के दौरान डिप्टी आरएमओ धनंजय सिंह भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।