Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMirzapur Farmers Face Crisis Due to Malfunctioning Government Tubewells

जिले के मझवां, पहाड़ी और सीखड़ ब्लाक के कई नलकूप खराब

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के मझवां,पहाड़ी व सीखड़ ब्लाक में फसलों की सिंचाई के

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 4 May 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
जिले के मझवां, पहाड़ी और सीखड़ ब्लाक के कई नलकूप खराब

मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के मझवां,पहाड़ी व सीखड़ ब्लाक में फसलों की सिंचाई के लिए लगवाए गए कई राजकीय नलकूप महीनों से खराब है। इन नलकूलों से पानी नहीं मिल पा रहा है। किसी की मोटर फूंकी हुई है तो किसी का ट्रांसफार्मर महीनों से जला हुआ है। तकनीकी रूप से खराब इन नलकूपों की मरम्मत न कराए जाने से किसान जहां जायद की फसल सब्जी की सिंचाई नहीं कर पा रहे है। वहीं तालाबों को पानी से न भरे जाने से पशुओं के समक्ष पीने के पानी की समस्या खड़ी हो गई है। किसानों का कहना है कि यदि खराब नलकूपों की तत्काल मरम्मत नहीं कराई गई तो सब्जी की फसल जहां सूख जाएगी।

वहीं पशु पालकों के समक्ष स्थिति काफी गंभीर हो जाएगी। गर्मी में राजकीय नलकूपों ने भी धोखा देना शुरु कर दिए है। तकनीकी गड़बड़ी के कारण महीनों से खराब इन नलकूपों की महीनें भर बाद भी मरम्मत नहीं कराई गयी। इससे जहां इन नलकूपों के सहारे खेतों में बोई गई सब्जी की फसल सिंचाई के अभाव में सूखने की कगार पर पहुंच गई है। वहीं पशुओं को पीने के लिए पानी भी नहीं मिल पा रहा है। स्थिति यह है कि तीनों ब्लाकों में करीब 60 तालाब सूखे पड़े है। विंध्याचल मण्डल के कमिश्नर बाल कृष्ण त्रिपाठी ने इन तालाबों को पानी से भरने के लिए आदेश जारी कर दिए, लेकिन नलकूप खराब होने से किसी भी तालाब को अभी तक पानी से नहीं भरा गया। वहीं सिंचाई के अभाव में सब्जी की फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है। किसानों का कहना है कि यदि तत्काल नलकूपों की मरम्मत नहीं कराई गई तो सब्जी की फसल सूख जाएगी। किन ब्लाकों में कितने नलकूप है खराब मिर्जापुर। जिले के मझवां ब्लाक में आठ, पहाड़ी ब्लाक में दस और सीखड़ ब्लाक में नौ राजकीय नलकूप तकनीकी कारणों से खराब पड़े है। इनमें किसी की मोटर फूंक गई है तो किसी का स्टार्टर महीनों से खराब है। किसानों ने इसकी शिकायत कई बार की लेकिन खराब नलकूपों की मरम्मत नहीं कराई गई। इससे इन ब्लाकों के किसानों को काफी दिक्कत हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें