Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरMirzapur Election Commission Meeting Changes to Polling Stations Announced

डीएम ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की ली बैठक

मिर्जापुर में चुनाव आयोग के निर्देश पर डीएम प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई। पांच विधानसभाओं में 2143 मतदेय स्थलों में से 449 स्थलों में नाम परिवर्तन और भवन गिरने के कारण परिवर्तन किए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 18 Sep 2024 06:35 PM
share Share

मिर्जापुर, संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में विभिन्न राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों से प्राप्त मतदेय स्थलों में संशोधन/परिवर्तन एवं सुझावों के लिए कलक्ट्रेट सभागार में डीएम प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने विधानसभावार मतदेय स्थलों की संख्या एवं उनमें परिवर्तित किए गए मतदेय स्थलों का कारण सहित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद के 05 विधानसभाओं में कुल 2143 मतदेय स्थलों में 449 मतदेय स्थलों में विभिन्न कारणों से परिवर्तित किया गया हैं। इसमें 442 मतदेय स्थलों में नाम परिवर्तन एवं 07 मतदेय स्थल जिसमें दो मझंवा विधानसभा एवं 05 चुनार विधानसभा के मतदेय स्थलों के भवन गिर जाने/जर्जर होने के कारण परिवर्तित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 395-छानबे (अ0जा0) में कुल 446 मतदेय स्थलों की संख्या में 161 मतदेय स्थल के नाम में परिवर्तन किया गया हैं। इसी प्रकार 396-मिर्जापुर 421 मतदेय स्थलों में 34 मतदेय स्थल का परिवर्तित, 397-मझंवा में कुल 442 मतदेय स्थलों में 122 मतदेय स्थलों में परितर्वन किया गया जिसमें जिसमें 120 में मतदेय स्थल का नाम परिवर्तन तथा दो मतदेय स्थल भवन गिर जाने के कारण परिवर्तित किया गया हैं। 398-चुनार में कुल 410 मतदेय स्थलों की संख्या में से 39 मतदेय स्थलों में परिवर्तन किया गया हैं जिसमें से दो मतदेय स्थल नए भवन बन जाने के कारण एक जर्जर भवन होने के कारण, दो मतदेय स्थल दो किलोमीटर से अधिक दूरी होने के कारण तथा 34 मतदेय स्थलों में विद्यालय का नाम परिवर्तित होने के कारण किया गया, 399-मड़िहान विधानसभा में कुल 424 मतदेय स्थल में से 93 मतदेय स्थल का नाम परिवर्तित किया गया हैं जिस पर उपस्थित सभी राजनैतिक दल के पदाधिकारियों के द्वारा सहमति व्यक्त की गयी। बैठक में विधायक रत्नाकर मिश्र, विधायक छानबे रिंकी कोल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, मड़िहान युगांजर त्रिपाटी, लालगंज गुलाब चन्द्र एवं चुनार राजेश वर्मा के अलावा जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, भाजपा से चंद्राशु गोयल, दुर्गेश पटेल, कांग्रेस से छोटे खान एवं कपिल कुमार, बहुजन समाज पार्टी से अब्दुल रहिमान राईम, जिला उपाध्यक्ष बसपा सद्दाम राईन, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल शिव शंकर पाण्डेय, आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव दिलीप सिंह गहरवार, राजमणि दूबे बीसीएसबी उपस्थित रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें