107 नहीं अब 117 बनेंगे जिले में बोर्ड परीक्षा केंद्र
मिर्जापुर में माध्यमिक शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षा के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई। यूपी बोर्ड द्वारा बनाए गए 107 परीक्षा केंद्रों में से 9 में संशोधन किया गया और 19 नए...
मिर्जापुर,संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला केंद्र निर्धारण समिति की बैठक हुई। यूपी बोर्ड की ओर से ऑनलाइन बनाए गए 107 परीक्षा केंद्रों पर विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की ओर से दिये गए 80 आपत्तियों, दावों पर सत्यापन कराया गया।
उप जिलाधिकारियों की ओर से तहसीलवार किए गए सत्यापन रिपोर्ट समिति के समक्ष पेश किए गए। सत्यापन आख्या पर विचार करने के बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति ने संशोधन का सुझावा दिया। साथ ही यूपी बोर्ड के ऑनलाइन बनाए गए 107 परीक्षाकेंद्र में बड़ा संशोधन करते हुए समिति ने 117 एक्जाम सेंटर बनाने की मंजूरी प्रदान की। समिति की सिफारिशों एवं संस्तुतियों में एक भी नए विद्यालय को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया। साथ ही पहले से बनते आ रहे विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाने की सिफारिश की गई।
इस प्रकार यूपी बोर्ड के निर्धारित 107 परीक्षा केंद्रों में 9 केंद्रों में रद्दो बदल किया गया जबकि 19 केंद्र बनने से वंचित विद्यालयों को शामिल करते हुए 117 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने की संस्तुति समिति ने प्रदान की है। जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार दीक्षित ने बताया कि जिला केंद्र निर्धारण समित के संशोधनों के बाद नई सूची तैयार को यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। पोर्टल पर अपलोड होने के बाद शनिवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से फाइनल टच दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।