Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMirzapur District Topper Arohi Dubey Aims for IAS After Scoring 91 8 in UP Board Exams

आरोही आईएएस बन करेंगी देशसेवा

Mirzapur News - मिर्जापुर की जिला टॉपर आरोही दुबे ने 12वीं कक्षा में 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वह सिविल सर्विसेज की पढ़ाई करना चाहती हैं और बीएचयू से बीएस-सी करने के बाद IAS बनने का लक्ष्य रखती हैं। उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 26 April 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
आरोही आईएएस बन करेंगी देशसेवा

मिर्जापुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड के इंटर मीडिएट की जिला टॉपर आरोही दुबे ने बताया कि सिविल सर्विसेज की पढ़ाई आईएएस बनना चाहती है। सीखड़ स्थित श्री शंकराश्रम माहविद्यापीठ इंका की होनहार छात्रा भले ही मुफलिशी में शिक्षा ग्रहण कर रहीं हैं, उनके हौंसले बुलंदियों को छूने के लिए कुलांचे मार रहीं हैं।

आरोही को वैसे तो फिजिक्स,कमेस्ट्री और मैथ्स तीनों विषय पसंद हैं लेकिन तीनों में गणित उनकी खास पंसद हैं। हिन्दी व अंग्रेजी पर समान अधिकार रखने वाली आरोही स्किल कौशल भी बेहतरीन है। वे अपने लक्ष्य के बारे में बताती हैं कि बीएचयू के बीएस-सी करने के बाद अपने सिविल सेवा के लक्ष्य की ओर बढ़ेंगी। सत्र के शुरूआत में पांच से छह घंटे जबकि परीक्षा के नजदीक आने पर 8 से 10 घंटे घर पर पढ़ाई कर सफलता के नये आयाम गढ़ीं हैं।

ड्राइवर की बिटिया ने किया कमाल

क्षेत्र के सीखड़ विकास खंड के श्री शंकराश्रम महाविद्यापीठ इंटर कालेज सीखड़ की छात्रा एवं कालूपूर गौरैया गांव निवासी और पेशे से ड्राइवर संजय दुबे और गांव के निजी विद्यालय के नर्सरी टीचर मां नीतू दुबे की लाडली आरोही दुबे ने कक्षा 12 वीं में 91.8 प्रतिशत अंकों के साथ शानदार सफलता हासिल कर मुफलिशी में अपने माता-पिता के जो सौगात दी है उससे उनकी जीवन की बगिया सुवासित हो उठी है। बेटी को जब सफलता मिली तो उनक पिता नित्य की तरह रोटी के जुगाड़ में वाहन लेकर कहीं बाहर गए थे,लेकिन आरोही की मम्मी नीतू कहतीं हैं उन्हें अपनी लाडली पर नाज है। उन्हें अपनी बेटी की प्रतिभा और लगन पर पूरी तरह भरोसा था। वे कहतीं हैं गरीबी में भले ही गुजारा करें,लेकिन बेटी को पढ़ाने में जरा भी कसर नहीं छोड़ेंगे। आरोही जिला टॉपर बनने की खबर पूरे गांव में फैलते ही खुशी की लहर दौड़ गई। ग्राम प्रधान गौरैया धनंजय मिश्रा मिठाई का डिब्बा लेकर आरोही को घर दौड़े-दौड़ पहुंचे और मिठाई खिलाकर शुभाशीष दिया। आरोही ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ गुरुजनों को दिया है। छोटा भाई श्रेयांश दुबे हाईस्कूल का छात्र है । आरोही के इंटर में टॉप करने पर गांव में खुशी की लहर है गांव के काफी लोग बधाई देने वालों का ताता लगा है।

अरोही की मेहनत का परिणाम

श्री शंकराश्रम माहा विद्यापीठ के शिक्षक व आरोही दुबे के गुरु घनश्याम गुप्ता अपनी शिष्या की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि यह सफलताा बेटिया के मेहनत और समर्पण का परिणाम है। बताते हैं आरोही क्लास में नियमित रूप से स्कूल आती। यही वजह है कि वह जनपद में प्रथम स्थान मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें