निर्माण कार्यों में तेजी लाए,अन्यथा होगी कार्रवाई : मण्डलायुक्त
Mirzapur News - मिर्जापुर में मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकास परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा...

मिर्जापुर, संवाददाता। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में मिर्जापुर, सोनभद्र, और भदोही जिलों की विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। मण्डलायुक्त ने लेडुकी गांव परियोजना में 1676 शेष जल कनेक्शन जल्द पूरा करने, महुवारी गांव में 15 दिनों में कार्य पूर्ण करने और अन्य जलापूर्ति योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य केंद्रों, छात्रावास, जेल आवास, रेलवे सेतु और अन्य बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।