जीवित्पुत्रिका आज,बजारों में फल की खरीदारी को उमड़ी रही भीड़
मिर्जापुर में माताएं जीवित्पुत्रिका व्रत के लिए पूजा सामग्री खरीदने के लिए बाजारों में उमड़ीं। इस अवसर पर महिलाएं नए वस्त्र पहनकर 24 घंटे का निराजल व्रत रखेंगी। वे जीमूतवाहन की पूजा के लिए सामूहिक रूप...
मिर्जापुर,संवाददाता।अश्वीन मास के कृष्ण पक्ष के अष्टमी के दिन संतान की लंबी उम्र एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना से मताएं जीवित्पुत्रिका निराजल व्रत रखेंगी। जीवित्पुत्रिका व्रत एवं पूजन के लिए पूजन सामग्री की खरीददारी करने के लिए मंगलवार को नगर एवं जनपद नगर के ग्रामीण बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी। नई बांस की दउरी,छितनी, सेव,केला,अनार, नाशपाती,अनानाश आदि फलों के साथ ही पूजन सामग्री की खरीददारी करने के लिए महिलाओं की भीड़ रही। जिसके चलते बाजारों में जाम की स्थिति बनी रही। बुधवार को सुबह स्नान ध्यान करने के बाद पवित्र मन से नये वस्त्र धारण कर महिलाएं 24 घंटे निराजल व्रत रहेंगी।दोपहर बाद गांव,नगर के सार्वजनिक स्थानों पर जीमूतवाहन के पूजन के लिए समूह में एकत्रित होंगी। मिट्टी की बेदी बनाकर नई बांस के छितनी,दउरी में प्रसाद ठेकुआ,गुझिया, मालपुआ,पूड़ी,हलवा,भीगा चने के साथ नाना प्रकार के पकवान, मिष्ठान और फल-फूल बेदी पर रखेंगी। इसके बाद जीमूतवाहन की कथावर्ता सुनने,सुनान के साथ समापन होगा। इसदिन नगर के घंटाघर,वासलीगंज,मुकेरी बाजार समेत बाजार फल-फूल और प्रसाद की दुकानें सजी रहीं। जिले के अहरौरा,चुनार,नरायनपुर,हलिया,लालगंज,मड़िहान,कछवा समेत अन्य बाजारों में भीड़ के चलते जाम की स्थिति बनी रही। गुरुवार को व्रत का पारायण किया जाएगा।
गाजे-बाजे के साथ डाल भरने की तैयारी
जीवित्पुत्रिका व्रत कर विधि विधान से पूजन करने पर जिन सुहागिनों की सूनी गोंद में किलकारी गूंजती हैं वे माताएं अपने पुत्र का डाल भरने के लिए पूरे उत्साह के साथ गाजे-बाजे के साथ पूजन स्थल पर नाना प्रकार के प्रसाद लेकर पहुंचतीं हैं। समूह में पूजन करने के बाद अपने पुत्र के लंबी उम्र के लिए विशेष पूजन करतीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।