Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरMirzapur CDO Inspects Ongoing Development Projects for Quality Assurance

सीडीओ ने निर्माणाधीन ओवरब्रिज और सीएचसी का किए निरीक्षण

मिर्जापुर के मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया। ओवरब्रिज, बैरक, और हास्टल निर्माण पर ध्यान दिया गया। चुनार सीएचसी में 50 शैया फील्ड हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 18 Sep 2024 06:32 PM
share Share

मिर्जापुर, संवाददाता । मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने बुधवार को जिले में कराए जा रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किए। उन्होने आमघाट रेलवे क्रासिंग के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज और पुलिस लाइन में बनाए जा रहे बैरक और हास्टल के निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिए। इसके बाद उन्होने चुनार सीएचसी का निरीक्षण किए। उत्तर मध्य रेलवे के मुगलसराय-प्रयागराज सेंक्शन के आमघाट रेलवे क्रासिंग पर ऊपरगामी सेतु एवं पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था सेतू निगम के सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों का निराकरण करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने का निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस लाइन मिर्जापुर में सौ पुरुष कर्मियों के लिए बनवाए जा रहे हॉस्टल व बैरक के निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्ण कराए जाने की हिदायत दी। कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता निर्देश दिए कि निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराके हैण्डओवर किया जाए।चुनार संवाद के अनुसार सीडीओ विशाल कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार परिसर में निर्माणाधीन 50 शैया फील्ड हास्पिटल का निरीक्षण किए। उन्होने कार्यदायी संस्था को कार्य शीघ्र पूरा कर विभाग को हैंडओवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी, ओटी, दवा भंडार व लैब का भी निरीक्षण किए। कैंपस को साफ सुथरा रखने का निर्देश दिए। रैंप व शौचालय पर टाइल्स लगाने और अंदर फाल सीलिंग का कार्य कराया जा रहा था। इसे समय से पूरा करने के निर्देश दिए। पीएचसी के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति व ओपीडी रजिस्टर देखा गया। स्टाक रजिस्टर से दवा का मिलान किया तो सब कुछ दुरुस्त मिला। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश पटेल सहायक अभियंता आरके द्विवेदी व अवर अभियंता रंजीत सिंह मौजूद रहे।।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें