Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMirzapur Canal Division Scandal Junior Engineer Accuses Executive Engineer of Corruption

अब अवर अभियंता ने अधिशासी अभियंता पर चहेते जेई को भुगतान का मढ़ा आरोप

Mirzapur News - मिर्जापुर कैनाल डिविजन में सरिया गायब करने के मामले में नया मोड़ आया है। अवर अभियंता रामबाबू गुप्ता ने अधिशासी अभियंता पर बिना कार्य कराए भुगतान करने का आरोप लगाया। दोनों अधिकारियों ने पुलिस में तहरीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 15 Jan 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on

मिर्जापुर, संवाददाता। मिर्जापुर कैनाल डिविजन के बिरोहिया पिकअप वियर के गोदाम से फाउंडेशन निर्माण के लिए रखी गई सरिया के गायब किए जाने के मामले में नया मोड़ आया है। लगभग आठ दिन बाद आरोपित अवर अभियंता रामबाबू गुप्ता ने अधिशासी अभियंता पर चहेते जेई को बगैर कार्य कराए ही भुगतान किए जाने का आरोप लगाया है। कहा कि लिखित सूचना के बावजूद अधिशासी अभियंता ने भुगतान कर दिया।

बीते मंगलवार को मिर्जापुर कैनाल डिविजन के अवर अभियंता बाबूराम गुप्ता के खिलाफ विभाग के सहायक अभियंता और डीआरओ हीरालाल ने सरिया गायब करने की तहरीर मड़िहान थाने की पुलिस को दी थी। दोनों अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि अवर अभियंता रामबाबू गुप्ता गोदाम में रखी सरिया पिकअप पर लाद कर कहीं ले जा रहे थे। इस मामले में तहरीर दिए जाने के बाद अवर अभियंता रामबाबू गु्प्ता ने मंगलवार को साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए बताया कि बीते वर्ष 11 दिसंबर को अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार को पत्र लिखकर अवर अभियंता अनिल कुमार यादव को बगैर कार्य कराए ही भुगतान करने के संबंध में आपत्ति जताई थी। इसके बावजूद उन्होने भुगतान कर दिया। जब इस मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया। तब गोदाम से सरिया गायब करने का आरोप लगाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उस गोदाम का चार्ज हमारे पास है। फिर हम सरिया क्यों गायब करेंगे। वहीं डीआरओ हीरालाल पर मोहनपुर डाक बंगले की खाली जमीन एक ढाबा संचालक से अवैध कब्जा कराने का आरोप लगाया है। कहाकि इन्ही बातों का विरोध करने पर मुझे फंसाया जा रहा है। वहीं डीआरओ का कहना है कि रामबाबू गुप्ता का आरोप गलत है। ढाबा संचालक खुद की जमीन पर वाहन खड़ा कराता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें