उप चुनाव में नौ पंजीकृत दलों के उम्मीदवारों की जमानत जब्त
मिर्जापुर में मझवां विधानसभा उप चुनाव की मतगणना के परिणाम घोषित हुए। भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य ने 77737 वोट, सपा की डॉ. ज्योति बिंद ने 72815 वोट प्राप्त किए। जबकि सभी निर्दलीय और कई पंजीकृत दलों के...
मिर्जापुर,संवाददाता। प्रतिष्ठापरक मझवां विधानसभा उप चुनाव की शनिवार को हुई मतगणना के परिणाम घोषित किया गया। जिसमें तीन राष्ट्रीय राजनीतिक दलों भाजपा, इंडिया गठबंधन (सपा), बहुजन समाज पार्टी, आजाद समाज पार्टी कांशीराम के उम्मीदवार को छोड़ सभी नौ पंजीकृत तीन निर्दलीय और पांच पंजीकृत पार्टी के उम्मीदवारों की जमानम जब्त हो गई।
मझवां विधानसभा उप चुनाव में कुल दो लाख 16 हजार 65 (216065) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने बूथों तक पहुंचे। चुनाव में भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य को कुल 77737 वोट, सपा की डॉ. ज्योति बिंद को 72815, बसपा के दीपक तिवारी उर्फ दीपू तिवारी को 34927 मत प्राप्त हुए। यही नहीं पंजीकृत दल आजाद समाज पार्टी कांशीराम के शंभूनाथ ने 3529 मत प्राप्त किए हैं। आंकड़ों की जुबानी बोलें तो कुल पड़े वैध मतों 201665 के जमानत बचाने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को 3361 वोटों से 168 वोट अधिक पाकर शंभूनाथ ने अपनी जमानत बचाने में सफल रहे। इसके अलावा नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी डा.अखिलेश चंद्र द्विवेदी 1337, राष्ट्रीय जनमत पार्टी के प्रकाश चंद्र मौर्य 1287 मत ,समाज विकास क्रांति पार्टी की राधिका सिंह-406, भारतीय रिपब्लिकन पार्टी इंसान के विशाल 490, राष्ट्रीय समाज पक्ष के शिव पूजन 1033, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के स्वयंवर 881, निर्दलीय प्रहलाद 897, निर्दलीय राजेश-1621, निर्दलीय रामलखन ने 2654 को वोट ही मिले। इस प्रकार मझवां विधानसभा के उप चुनाव में नौ पंजीकृत दलों के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।