ई रिक्शा चालकों को चालान से बचने के लिए किया जागरुक
Mirzapur News - मिर्जापुर ऑटो ड्राइवर सेवा समिति ने चालकों को उनके वाहनों के कागजात वैध कराने के लिए जागरूक किया। हाल ही में यातायात पुलिस ने कई वाहनों का चालान किया था। समिति ने मांग की कि चालकों को 15 दिनों का समय...
मिर्जापुर ऑटो ड्राइवर सेवा समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को नगर के घोड़े शहीद, पीलीकोठी, रोडवेज, सिविल लाइन व बरौधा स्थित स्टैंडों पर जागरुकता अभियान चलाया। चालकों से अपने वाहनों के कागजात वैध कराने का अनुरोध किया। जिससे वह चालान से बच सकें। संरक्षक रंजीत यदुवंश ने कहा कि विगत दिनों यातायात पुलिस, पुलिस और एआरटीओं की ओर से अभियान चलाकर दो दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया गया था। चालकों चालान से बचाने के लिए समस्त पेपर बनवाने के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया है। अध्यक्ष राजेंद्र प्रजापती, महामंत्री ने कहा कि एआरटीओ विभाग में एक अलग से काउंटर खोला जाय, जिससे चालक अपना काम बगैर बिचौलिए के करा सकें। महामंत्री सोएब अंसारी व टीकालाल वर्मा ने कहा कि ई रिक्शा चालकों का डीएल न होने पर चालान किया जा रहा है। मांग किया कि चालकों को 15 दिनों का समय दिया जाय। जिससे वह अपना डीएल बनवा सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।