Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरMirzapur Aims for Leprosy-Free District Health Officials Initiate Patient Identification and Treatment

सभी कुष्ठ रोगियों का होगा बेहतर उपचार: लालजी गौतम

मिर्जापुर में कुष्ठ रोग मुक्त जिला बनाने के लिए अधिकारी डॉ. लालजी गौतम ने बैठक की। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे रोगियों को पहचानकर उनका उचित उपचार करें। एमडीटी दवा से कुष्ठ रोग में सुधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 22 Nov 2024 11:07 PM
share Share

मिर्जापुर, संवाददाता। जिले को जल्द से जल्द कुष्ठ रोग मुक्त किया जा सकेगा। शुक्रवार को जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. लालजी गौतम ने विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हें कुष्ठ रोग उन्मूलन के लिए निर्देशित किए। कहाकि सभी अपने -अपने क्षेत्रों से रोगियों को चिन्हित कर उनका समुचित उपचार कराए। तभी कुष्ठ रोग मुक्त जिला हो सकेगा। जिला कुष्ठ अधिकारी ने बताया कि एमडीटी नामक दवा अत्यंत प्रभावशाली परिणाम कारक और आधुनिक औषधि उपचार के कारण कुष्ठ रोग की स्थिति में महत्वपूर्व बदलाव लाता है। साथ ही यह भी बताया कि कुष्ठ रोगियों को जल्दी खोजकर इलाज किये जाने से विकलांगता से बचा जा सकता है। वर्तमान में जनपद में 37 पीबी एवं 55 एमबी मरीज इलाज ले रहे है। जिसमे 2 पीवी चाइल्ड तथा 1 एमवी चाइल्ड भी दवा ले रहे है। इसमें 26 महिलाएं भी उपचार प्राप्त कर रही है।

जनपद का प्रीवीलेन्स दर 0.30 है जो कि उत्तर प्रदेश के मानक दर 1.00 से काफी कम है। इस कम मे समस्त कर्मियों को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में ज्यादा से भ्रमण करके तथा मरीजों को खोज निकाले। जिससे प्रीवीलेन्स दर को और कम किया जा सके। साथ ही जनपद में कुष्ठ रोग के संचरण को कम किया जा सके। उन्होंने कहाकि कुष्ठ रोग के मरीजों को सामाजिक कार्यकर्ता, प्रधान, आशा एवं सभासद के सहयोग से खोजकर उनकी देखभाल एवं समय से दवा देना सुनिश्चित किया जाय।

बैठक में सभी एनएमएस, एएनएम, एएपीएमडब्यू के साथ मुख्यालय के आरके सिंह पीटीटी, एके सिंह फिजियोथैरेपिस्ट तथा अनिल कुमार दुबे पर्यवेक्षक एवं डॉ. सुशील त्रिपाठी, डीएलसी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें