अजब-गजब: खौलते खीर और दूध से किया स्नान
विंध्याचल ,हिन्दुस्तान संवाद। आस्था धाम, विंध्याचल में गुरुवार को आयोजित कराह पूजन के दौरान
विंध्याचल ,हिन्दुस्तान संवाद। आस्था धाम, विंध्याचल में गुरुवार को आयोजित कराह पूजन के दौरान हैरत अंगेज करतब देख लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा लिए। सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में मन्नू भगत ने खौलती खीर, खौलते दूध, घी और आग से खेला। यही नहीं अग्निदेव को खुश करने के लिए अग्निकुंड में अपना सिर तक झोंक दिए। खौलते तेल में हाथों से पूड़ी छानकर निकालते देख लोग सिहर उठे।
मन्नू भगत ने जब खौलती हुई खीर को अपने शरीर पर लपेटना शुरू किया तो उपस्थित भक्तों ने हर-हर महादेव के साथ जय-जय श्री कृष्ण का जयघोष किया। द्वापर युग की परंपराओं के अनुसार कृष्ण ने कराहा पूजन किया गया। लगभग तीन घंटे तक चले अनुष्ठान के दौरान मन्नू भगत ने बताया कि इस पूजन से सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और अच्छी बरसात होगी। भगत की हैरान कर देने वाले करतब देख लोग कभी आश्चर्य तो कभी विस्मय में डूबते उतराते रहे। इस अवसर पर श्यामजी यादव, राकेश यादव, प्रदीप, प्रियंका देवी, खुशबु देवी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।