Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरMining Violations in Mirzapur 300 License Holders Face Fines for Environmental Neglect

पेड़ लगना भूल गए खनन पट्टाधारक, नियंत्रक लेखा परीक्षक नाराज

मिर्जापुर के अहरौरा क्षेत्र में खनन पट्टाधारकों ने नियमों का उल्लंघन कर गिट्टी और पटिया कटिंग की। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पेड़ न लगाना और पानी का छिड़काव न करना गंभीर मुद्दा बना। नियंत्रक महालेखा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 16 Sep 2024 02:12 PM
share Share

मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के अहरौरा इलाके में खनन पट्टाधारक शासनादेशों का उलंघन कर गिट्टी और पटिया कटिंग करने का कार्य कर रहे है। खनन पट्टाधारकों को पट्टा स्वीकृत होने के तत्काल बाद पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए खनन स्थल पर पेड़ लगवाने और क्रशर प्लांट संचालन के दौरान पानी का छिड़काव करने का शपथ पत्र देना होता है। पट्टाधारकों ने खनन विभाग को शपथ पत्र तो दे दिए लेकिन खनन स्थल पर एक भी पेड़ नहीं लगवाए। अब नियंत्रक महालेखा परीक्षक की टीम की जांच में जब इस मामले का खुलासा हुआ तो खनन विभाग अपनी गर्दन बचाने के लिए तीन सौ खनन पट्टाधारकों को नोटिस जारी कर जुर्माना वसूलने का फैसला किया है। इससे खनन पट्टाधारक जहां मुसीबत में फंस गए है। वहीं खनन विभाग अब जुर्माना वसूलने की तैयारी में जुट गया है। जिला खान अधिकारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि मानकों का उलंघन कर खनन पट्टा का संचालन नहीं करने दिया जाएगा। एनजीटी ने खनन पट्टा जारी करते समय पहाड़ी पर स्थित पेड़ों के कटान को देखते हुए आदेश जारी किया है कि पट्टा स्वीकृत करते समय ही खनन पट्टाधारक से प्रति एकड़ दो सौ पेड़ लगवाने का शपथ पत्र ले लिया जाए। इसके अलावा क्रशर प्लांट से उड़ने वाली धूल को कम करने के लिए प्लांट के आसपास पानी का भी नियमित छिड़काव कराया जाए। इससे खनन स्थल के आसपास स्थित लोगों को जहां राहत मिलेगी। वहीं पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में भी मदद मिलेगी। खनन पट्टाधारकों ने पट्टा लेकर पत्थर और गिट्टी का जमकर खनन कराया,लेकिन खनन स्थल के आसपास एक भी पेड़ नहीं लगवाया। इससे जहां अहरौरा की पहाड़ी पेड़ों से विरान हो गई है। वहीं पर्यावरण प्रदूषण में भी इजाफा हो गया है। क्रशर प्लांट संचालक भी पानी का छिड़काव कराए बगैर ही क्रशर का संचालन करते है। इससे आसपास के गांवों के लोगों का कहना मुश्किल हो गया है। यहीं नहीं अहरौरा इलाके में जिले के अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा गर्मी के दिनों में तापमान में भी वृद्धि हो जाती है। इससे स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। अब नियंत्रक महालेखा परीक्षक की टीम की आडीट में इस मामले का खुलासा होने पर खनन विभाग ने तीन सौ पट्टाधारकों को नोटिस जारी कर जुर्माना वसूलने का फैसला किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें