Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरMini Marathon Organized in Sonbhadra Promoting Har Ghar Tiranga and Azadi Ka Amrit Mahotsav

मिनी मैराथन में कड़िया के अंगद कुमार ने मारी बाजी

सोनभद्र जिले के कड़िया पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मिनी मैराथन का आयोजन हुआ। हर घर तिरंगा और आजादी के अमृत महोत्सव के लिए जन जागरण किया गया। अंगद कुमार प्रथम स्थान पर रहे।

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 14 Aug 2024 02:46 PM
share Share

घोरावल(सोनभद्र)। जिले के घोरावल ब्लाक के कड़िया पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल विभाग के तत्वावधान में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान हर घर तिरंगा तथा आजादी के अमृत महोत्सव के लिए जन जागरण भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ग्राम प्रधान राजेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखा कर किए। मिनी मैराथन में शामिल धावकों ने परसिया होते हुए घुवास मिनी स्टेडियम पहुंचें। यहां प्रतियोगिता का समापन हुआ। पांच किलोमीटर लंबे मिनी मैराथन में कड़िया ग्राम के अंगद कुमार प्रथम ,परसौना ग्राम के प्रीतम कुमार द्वितीय तथा कड़िया ग्राम के विमलेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन कड़िया युवक मंगल दल के अध्यक्ष देवानंद ने किया। अतिथियों का आभार युवा कल्याण अधिकारी अनुज त्रिपाठी ने जताया। इस अवसर पर महबूब अली, मनोज कुमार ,भूपेंद्र सिंह, नीरज कुमार ,अरविंद कुमार, संजय कुमार, बजरंगी, मोनू ,आशीष यादव ,ग्राम प्रधान रत्नेश कुमार, संत कुमार, श्याम नारायण कुशवाहा ,संजय मिश्रा ,अवधेश कुमार उपस्थित रहे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें