कस्तूरबा गांधी की बालिकाओं को किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। रोटरी क्लब मिर्जापुर एलिट के तत्वावधान में सिरसी गहरवार स्थित कस्तूरबा गांधी
मिर्जापुर, संवाददाता। रोटरी क्लब मिर्जापुर एलिट के तत्वावधान में सिरसी गहरवार स्थित कस्तूरबा गांधी छात्रावास में मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. रेणुका मुसद्दी ने स्त्री रोगों से संबंधित बीमारियों के बारे में चेकअप, खून की कमी की जांच करना, मासिक धर्म से संबंधित समस्याओं का निवारण के बारे में जानकारी प्रदान की। छात्राओं को उचित परामर्श दिया। दंत विशेषज्ञ डॉ. सुरभि कसेरा ने छात्राओं का दंत परीक्षण किया। क्लब अध्यक्षा पूजा अग्रवाल ने चिकित्सकों, छात्रावास की प्रधानाध्यापिका रंजना एवं क्लब मेंबर्स का स्वागत किया। कैंप में 100 से अधिक छात्राओं को शारीरिक स्वच्छता से संबंधित सामग्री जैसे सेनेटरी पैड, साबुन, मंजन, ब्रश वितरण किया।इस अवसर पर क्लब ट्रेजर गोपाल कृष्ण अग्रवाल, सचिव शालिनी अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, हरिनारायण सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।