Measles Outbreak Claims Life of 13-Year-Old Girl in Mujehra Kala Village खसरा के प्रकोप से किशोरी की मौत, तीन बीमार, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMeasles Outbreak Claims Life of 13-Year-Old Girl in Mujehra Kala Village

खसरा के प्रकोप से किशोरी की मौत, तीन बीमार

Mirzapur News - चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। चील्ह थाना क्षेत्र के मुजेहरा कला गांव में खसरा के

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 30 March 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
खसरा के प्रकोप से किशोरी की मौत, तीन बीमार

चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। चील्ह थाना क्षेत्र के मुजेहरा कला गांव में खसरा के प्रकोप से 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई जबकि परिवार के तीन लोग बीमार हैं। तीनों का वाराणसी स्थित अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मामले से अनजान हैं। बताया कि मामले की जानकारी नहीं है।

थाना क्षेत्र के मुजेहरा कला गांव निवासी रणजीत प्रजापति विकास खंड कोन कार्यालय में सहायक विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि उनकी 13 वर्षीय पुत्री आचमन प्रजापति एक सप्ताह पूर्व खसरे चेचक के प्रकोप से बीमार हो गई। जिसका उपचार करा रहे थे। साथ ही पुजारी के पास भी ले गए, लेकिन सेहद में सुधार न होने पर वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान बीते 25 मार्च को किशोरी की मौत हो गई। पुत्री के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं खसरे के प्रकोप से सहायक विकास अधिकारी रणजीत प्रजापति की पत्नी पूनम प्रजापति, पुत्री आदित्री प्रजापति, माता फूलवती देवी भी बीमार हैं। सभी पीड़ित का वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र चील्ह के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी धीरज जायसवाल ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।