Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMauji Jiyra Association Celebrates Hindu New Year with Poetry and Birha at Ganga Tirth

अपर आयुक्त ने गंगा दर्शन सेल्फी प्वाइंट का किया उद्घाटन

Mirzapur News - चुनार के किला घाट पर मौजी जीयरा एसोसिएशन ने हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर काव्यपाठ और बिरहा का आयोजन किया। अपर आयुक्त डा. विश्राम ने गंगा तट पर सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में लोकगीतों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 3 April 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
अपर आयुक्त ने गंगा दर्शन सेल्फी प्वाइंट का किया उद्घाटन

चुनार हिन्दुस्तान संवाद । नगर के किला घाट स्थित साहित्य संत धाम गंगा तट पर मंगलवार की शाम को मौजी जीयरा एसोसिएशन की ओर से हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर काव्यपाठ व बिरहा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अपर आयुक्त विंध्याचल मंडल डा. विश्राम ने गंगा तट पर गंगा दर्शन सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया। सेल्फी प्वाइंट मौजी जीयरा एसोसिएशन के अध्यक्ष कुशवाहा दीप मौर्य व सहयोगियों की ओर से बनवाया गया है। अपर आयुक्त ने इस अवसर पर कहा कि चुनार नगर व आसपास के क्षेत्र को प्रकृति ने पर्यटन की दृष्टि से कई वरदान दे रखे हैं। गंगा किनारे जनसहयोग से बना यह सेल्फी प्वाइंट यहां आने वालों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। इससे पहले नगर के साहित्यकार राजन ने अपने काव्य पाठ से स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित बिरहा कार्यक्रम में गायक राजेश यादव चुनार व पूजा रानी बंगाल ने एक से बढ़कर एक लोकगीत, होली गीत आदि प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मेजर कृपा शंकर सिंह, कुशवाहा दीप मौर्य, नयनागढ़ महोत्सव समिति के अध्यक्ष दिनेश पटेल, सत्यवान श्रीवास्तव, डा.श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, सभाजीत सिंह, बिक्की गुप्ता, पिटू गुप्ता, अफसर अली, रविंद्र सिंह मास्टर अख्तर भाई आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें