Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMassive Pilgrimage on Vasant Panchami at Vindhyavasini Temple

वसंत पंचमी पर मां सरस्वती के रूप में विंध्यवासिनी का किया दर्शन

Mirzapur News - विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद । वसंत पंचमी पर्व पर मां विंध्वासिनी के दरबार में लगभग

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 4 Feb 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
वसंत पंचमी पर मां सरस्वती के रूप में विंध्यवासिनी का किया दर्शन

विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद । वसंत पंचमी पर्व पर मां विंध्वासिनी के दरबार में लगभग तीन लाख भक्तों ने मत्था टेक आशीर्वाद लिया। सुबह मंगला आरती के पश्चात दर्शन पूजन का क्रम प्रारंभ हुआ जो देर रात तक चलता रहा। मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन पूजन के बाद भक्त मंदिर परिसर में विराजमान माँ सरस्वती के भी दर्शन किये।

वसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती का भव्य शृंगार कर पूजन किया गया। इससे पहले क्षेत्र के अखाड़ा घाट, गुदारा घाट, पक्का घाट एवं दीवान घाट पर गंगा स्नान कर हाथों में नारियल चुनरी माला फूल प्रसाद आदि पूजन सामग्री के साथ परिक्रमा पथ में कतार में खड़े होकर अपने बारी का इंतजार कर दर्शन पूजन करते रहे। दोपहर राजश्री आरती, शाम को संध्या आरती और रात्रि में बड़ी आरती के बाद दर्शन पूजन चलता रहा। नई वीआईपी मार्ग से गर्भगृह, कोतवाली मार्ग से झांकी दर्शन होता रहा। दूर दराज से आये श्रद्धालु मां को पीला फूल, मिठाई, वस्त्र भी चरणों मे अर्पित किया। सुरक्षा के दृष्टि से धाम सुरक्षा प्रभारी राजेश मिश्रा सहित पुलिस बल तैनात रही ।

राजश्री आरती तक डटे रहे कमिश्नर-आईजी

वसंत पंचमी तिथि पर भारी भीड़ के दृष्टिगत मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी और आईजी आरपी सिंह सुबह ही विंध्यधाम पहुँच गए। मंदिर पर श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन की व्यवस्था का निरीक्षण करने के बाद परिक्रमा पथ में दोपहर दो बजे तक डटे रहे। साथ ही समय-समय पर श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें