Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMassive Pilgrimage at Vindhyachal Security Measures in Place for Major Bathing Ceremony

होटल और विद्यालयों में ठहरेंगे सुरक्षाकर्मी

Mirzapur News - विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद महाकुम्भ मेले के दौरान प्रमुख शाही स्नान के दौरान बड़ी संख्या

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 10 Jan 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on

विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद महाकुम्भ मेले के दौरान प्रमुख शाही स्नान के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन पूजन के लिए पहुंचेंगे। अत्यधिक भीड़ होने की सम्भावना को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स लगाई जाएगी।

विंध्याचल कोतवाल अमित ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षाकर्मियों को ठहरने के इंतजाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से विंध्याचल धाम के 22 अतिथि भवन में आवश्यकता अनुसार एक कमरे व एक से अधिक कमरे को अधिग्रहित किया गया है। वहीं 12 विद्यालयों को भी अधिग्रहित किया गया है। मुख्य रूप से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शिवपुर, पंडित रामचंद्र शुक्ल इंटर कॉलेज कंतित, शैम्फोर्ड पब्लिक स्कूल, बलराजी देवी, आक्सफोर्ड, डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, जूनियर हाई स्कूल घमहापुर, रेनबो पब्लिक स्कूल, विंध्याचल विन्ध्य सरस्वती शिशु विंध्याचल, महेश भट्टाचार्य प्राइमरी पाठशाला शिवपुर, महेश भट्टाचार्य प्राइमरी पाठशाला विंध्याचल इन विद्यालयों को प्रमुख स्नान के दो दिन पहले व दो दिन बाद तक अधिग्रहित किया गया है। जो पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा एवं महाशिवरात्रि पर्व पर लागू रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें