Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMassive Crowds of Devotees at Vindhyavasini Temple for Weekly Darshan

भक्तों का समर्पण, विन्ध्यधाम में गूंजे श्रद्धा के जयकारे

Mirzapur News - विन्ध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार को मां विन्ध्यवासनी धाम में दर्शन पूजन के लिए भक्तों

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 19 Feb 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
भक्तों का समर्पण, विन्ध्यधाम में गूंजे श्रद्धा के जयकारे

विन्ध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार को मां विन्ध्यवासनी धाम में दर्शन पूजन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। परिवार की सुख-समृद्धि और मंगलकामना के लिए लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। महाकुंभ के प्रभाव और मंगलवार के साप्ताहिक दर्शन के कारण विन्ध्यक्षेत्र में भक्तों की भीड़ रही।

मंगलवार के दिन अपने परिवार की मंगलकामना हेतु मां विन्ध्यवासनी के दरबार में लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई । महाकुंभ के पलटप्रवाह तथा मंगलवार को दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों के समागम ने विन्ध्यक्षेत्र में श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि हो गई। जनपद के आलाधिकारी मां विन्ध्यवासनी धाम में भक्तों की सेवा करने में जुटे रहे। मंदिर जाने वाले सभी मार्गो पर अत्यधिक भीड़ के कारण लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस महानिरीक्षक आरपीसिंह सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, अपर जिलाधिकारी शिवप्रताप शुक्ला, नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय आदि मंदिर परिसर में चक्रमण करते हुए श्रद्धालुओं की दर्शन पूजन करने में मदद करने में जुटे रहे।

मंदिर से गंगाघाट, कारिडोर परिसर में साफ सफाई के पर्याप्त प्रबंध किए गए थे। अटल चौराहा के दोनों तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की कतारें निरंतर चल रही थी। वाहन पार्किंग स्थल चार पहिया वाहनों से भरे पड़े रहे। अटल चौराहे से राष्ट्रीय राजमार्ग तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। इससे वाराणसी और प्रयागराज जाने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रयागराज मार्ग पर पूरे दिन जाम की स्थिति रही। दोनों मार्गों पर वाहन रेंगते नजर आए हालांकि पुलिस प्रशासन ने जाम से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम कर रखा था, लेकिन वाहनों की संख्या में वृद्धि हो जाने से ट्रैफिक व्यवस्था तार-तार नजर आई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें