कतारबद्ध श्रद्धालुओं से मिलकर आयुक्त ने लिया फीडबैक
Mirzapur News - प्रयागराज महाकुम्भ स्नान के बाद लगभग तीन लाख तीर्थयात्रियों ने गुरुवार को विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी के चरणों में शीश नवाया। भक्तों की भीड़ के कारण दिन-रात का फर्क मिट गया है। श्रद्धालु गंगा स्नान...
विंध्याचल। प्रयागराज महाकुम्भ स्नान कर वापस विंध्याचल पहुंचे लगभग तीन लाख तीर्थयात्रियों ने गुरुवार को मां विंध्यवासिनी की चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। धाम में उमड़ रही भक्तों की भीड़ के चलते दिन व रात का फर्क मिट गया है। श्रद्धालुाओं के आने और जाने का क्रम दिनरात जारी है। गंगा स्नान करने के बाद श्रद्धालु संकट हरणी मातारानी के दर्शन के लिए हाथ में नारियल,चुनरी,गुड़हल का फूल-माला लेकर लाइन में लग जा रहे हैं। गर्भ गृह में पहुंच विविध पुष्पों से सजी मां के दिव्य स्वरूप को निहार कर जीवन को धन्य बनाया। इस दौरान कतारबद्ध श्रद्धालुओं से मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी और पुलिसमहानिरीक्षक आरपी सिंह से बातचीत कर मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही एसडीएम सदर गुलाब चंद्र,सीओ चुनार मंजरी राव और यातायात नियंत्रित करने के लिए नटवा तिराहा पर यातायात मजिस्ट्रेट एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा, तहसीलदार सदर हेमंत कुमार, तहसीलदार सदर न्यायिक आशीष कुमार पांडेय, सीओ सिटी विवेक जावला आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।