Notification Icon

100 रासेयो स्वयं सेवकों ने किया रक्तदान

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा रक्तदान महादान के तहत एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 250 स्वयं सेवकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 100 छात्रों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 18 Sep 2024 06:27 PM
share Share

मिर्जापुर,संवाददाता। राजीव गांधी दक्षिणी परिसर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के चार इकाइयों की ओर से बुधवार को रक्तदान महादान को ध्येय वाक्य मानते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्दान शिविर में 250 स्वयं स्वयं सेवकों एवं सेविकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद 100 छात्रों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. शशिधर केएस, डा.सविता देवांगन, डा.सौरभ करुणामय,डा. मुकेश भारती रहे। इस अवसर पर स्वयंकों ने विश्वविद्यालय के सदस्यों को रक्तदान के महत्व का समझाते हुए जागरूक किया। शिविर का आयोजन परिसर के आचार्य प्रभारी प्रो. विनोद कुमार मिश्र, अधिष्ठाता प्रो. एनके सिंह, रासेयो के समन्वयक प्रो.राम नारायण मीणा के निर्देशन में लगाया गया| शिविर में बीएचयू ब्लड बैंक के समन्वयक आशुतोष कुमार सिंह, छात्र सलाहकार डॉ. अभिषेक कुमार सिंह ने उत्साह वर्धन किया। शिक्षक डा. आलोक कुमार सिंह, डा.अजीत, डा.राहुल कदम, डा. जेना, डा. अभिनव,डा. बिपिन आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें