Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरMadhwan Assembly By-Election Counting Held Under Heavy Security with 1000 Police Personnel Deployed

मझवां उप चुनाव: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई गई मतगणना

मिर्जापुर, संवाददाता। मझवां विधानसभा उपचुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 23 Nov 2024 09:53 PM
share Share

मिर्जापुर, संवाददाता। मझवां विधानसभा उपचुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को कराई गई। सुरक्षा व्यवस्था में कुल एक हजार पुलिसकर्मी लगाए गए थे। मतगणना स्थल पर कर्मियों व अन्य को जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा था। इसके अलावा मतगणना स्थल के आस-पास पुलिस फोर्स व बैरियर लगाए गए थे। बथुआ, नटवां समेत कुल 20 स्थानों पर रुट डायवर्जन किया गया था।

मतगणना स्थल की ओर वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया था। वहीं पुलिसकर्मी भी चौकस दिखे। मतगणना स्थल के आस-पास के लोगों की भीड़ एकत्रित नहीं होने दिया। आस-पास लोगों की भीड़ जुटती देख उन्हें वहां से हटवा दिया गया था। एएसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। मतगणना स्थल को दो जोन में बांटा गया था जबकि 18 स्थानों पर बैरियर लगाए गए थे। अंदर के जोन की एएसपी व बाहर के जोन की सीओ सदर को जिम्मेदारी दी गई थी। पांच क्यूआरटी तैनात की गई थी। इसमें चार सीओ, दो निरीक्षक, 12 थानाध्यक्ष लगाए गए थे। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दो कंपनी पीएसी, पैरामिलिट्री, सिपाही, महिला आरक्षी समेत कुल एक हजार पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई थी।

वहीं मतगणना स्थल के आस-पास छतों पर भी फोर्स तैनात कर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई। मतगणना को लेकर रामटेक यादव चौराहा, मुंहकुचवा, संगमोहाल, बरौधा कचार, भरुहना, पथरहिया, बथुआ, नटवा, शास्त्री पुल, सबरी, लोहंदी मंदिर, लोहंदी तिराहा, नकहरा, इटवा, भुजवा चौकी, समोगरा समेत कुल 18 स्थानों पर बैरियर लगाए गए थे। बैरियर पर मतगणना स्थल से संबंधित लोगों को ही जांच के बाद प्रवेश दिया गया। एसपी अभिनंदन ने पुलिस अधिकारियों के साथ भ्रमण कर मतगणना स्थल पर ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें